Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA शासकीय हाई स्कूल रिमारी में कुशल डाक्टरो द्वारा किया गया नेत्र परीक्षण

REWA शासकीय हाई स्कूल रिमारी में कुशल डाक्टरो द्वारा किया गया नेत्र परीक्षण

0
REWA शासकीय हाई स्कूल रिमारी में कुशल डाक्टरो द्वारा किया गया नेत्र परीक्षण

सदगुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुण्ड चित्रकूट के कुशल डाक्टरों द्वारा शासकीय हाई स्कूल रिमारी में नेत्र परीक्षण शिविर का अयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में कुलगुरु बद्रीप्रपन्न पांडेय रहे अध्यक्षता सेवा निवृत्त प्रोफेसर गोकुल प्रसाद त्रिपाठी ने किया विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत्त प्रोफेसर जयगोपाल द्विवेदी रहे जिन्हे ग्राम पंचायत बड़ाछ सरपंच प्रदीप सिंह द्वारा सभी अतिथियों को क्षेत्र रत्न से विभूषित किया तथा समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह ने भी सभी अतिथियों को माल्यार्पण से स्वागत किया वही पनवार थाना प्रभारी महेंद्र सिंह का भी सरपंच प्रदीप सिंह ने माल्यार्पण से जोरदार स्वागत किया वही नेत्र शिविर में सैकड़ों लोगो ने नेत्र परीक्षण करवा कर शिविर का लाभ उठाया वही संस्थान द्वारा नेत्र परीक्षण कराने वाले लोगो को आंशिक मूल्य पर चश्मा भी उपलब्ध करवाया गया वही 20 लोगो को आखों के मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए संस्थान के बस से चित्रकूट ले जाया गया वही इस शिविर के आयोजक बड़ाछ सरपंच प्रदीप सिंह रहे तथा पंचायत के कई युवा सरपंच प्रदीप सिंह के आग्रह पर सेवा भाव से जुटे रहे जिसमे प्रमुख रूप से फूलचंद्र पांडेय युवराज सिंह, कुंजबिहारी सिंह, रज्जन सिंह, आशुतोष सिंह, प्रदीप त्रिपाठी, गिरीश द्विवेदी, अमोल सिंह, मोहन सिंह, सुभम सिंह, अमित सिंह, अभिनव सिंह, सूरज सिंह, प्रवीण सिंह, हरिओम सिंह, विवेक सिंह, विवेक पाठक दुर्गेश पाठक, दीपू पाठक, अंगद पांडेय प्रमोद पांडेय गया प्रसाद यादव, शिवमोहन कोल, विनय सिंह, वीरेंद्र बहादुर सिंह शेर बहादुर सिंह सुमित सिंह, राजेश सिंह, संजय सिंह कुलदीप सिंह कुश सिंह, सहित काफी संख्या में लोग नेत्र शिविर में मौजुद रहें.

image 231

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!