कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हस्बैंड्री रीवा के चिकित्सा छात्र-छात्राओं द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है कि यूजी इंटर्नशिप भत्ता एक मजदूर से भी कम दिया जा रहा है। शासन द्वारा महज 4600 रूपये प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता दिया जाता है। यही नहीं पशु चिकित्सा का पीजी कोर्स करने वालो को किसी भी तरह का मानदेय नहीं दिया जाता जबकि मानव चिकित्सा विज्ञान के विद्यार्थियों को मानदेय के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं,इस तरह का भेद भाव बंद होना क्योंकि यह न्यायोचित नहीं है। छात्रों ने बताया कि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में पशु चिकित्सा छात्र-छात्राओं का यूजी इंटर्नशिप भत्ता बढाकर 13000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। पशु चिकित्सा छात्र-छात्राओं ने मध्य प्रदेश में पशु चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने मांग की। धरना दे रहे छात्र-छात्राओं ने ससरकर को चेतावनी दिया है की अगर उनकी न्यायोचित मांगों को नहीं माना गया तो भूख हड़ताल के साथ पुरे प्रदेश में पशु चिकित्सा सेवाओं को ठप्प कर देंगे।







Total Users : 13156
Total views : 32004