रीवा जिले के जवा तहसील के अधिवक्ता संघ द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर क्रमिंक अनशन पर कई दिनो से बैठे हैं जिसमे उनके मांगो के समर्थन में कांग्रेस नेता तरुणेंद्र द्विवेदी ने समर्थन किया है जिनमें प्रमुख मागे तहसील मुख्यालय जवा में सिविल कोर्ट का गठन किया जाय, नियमित अनुविभागीय अधिकारी न्यायालय का गठन एवम अनुभाग बनाया जाय, तहसील मुख्यालय जवा में नगर परिषद का गठन किया जाय जवा में स्वतंत्र कृषि उपज मंडी बनाई जाय, जवा में सिविल अस्पताल खोला जाए और विशेषज्ञ चिकत्सको की पदस्थापना कराई जाय, तहसील मुख्यालय जवा में उप पंजीयक कार्यालय खोला जाए, इन मांगो को लेकर अधिवक्ता संघ जवा के अध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष अभिलाष त्रिपाठी, सचिव राधेश्याम तिवारी, सह सचिव श्रवण कुमार चौरसिया, कोषा अध्यक्ष रामरतन गुप्ता, ग्रंथपाल दिनेश प्रसाद गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह दिनेश कुमार गुप्ता, एस महमूद, केके तिवारी,रमाशंकर दुबे, दिनेश सिंह गहरवार, महिला प्रतिनिधि विद्योत्मा द्विवेदी सहित कई अधिवक्ता अनशन स्थल पर मौजूद रहे
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA विभिन्न मांगो को लेकर कई दिनो से जारी है अधिवक्ता संघ का क्रमिक अनशन, कांग्रेस नेता अधिवक्ता संघ के समर्थन में पहुंचा अनशन स्थल