रीवा- त्रुटि पूर्ण बिल के कारण कई ग्रामीणों को दर दर की ठोकर खानी पड़ रही है बावजूद इसके विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं है मामला रीवा जिले के हनुमना विद्युत विभाग अंतर्गत हटवा चक नंबर 1 का है जहां हनुमना विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा छोटेलाल शर्मा के घर पर जाकर मोटर पंप की मेनलाइन काट दी गई जिस कारण से पीड़ित दर-दर की ठोकर खाने पर मजबूर हो रहा है। पीड़ित के द्वारा बताया गया कि वह 2 HP का मोटर अपने बोर में लगाया हुआ है जिसका बिल पूरी तरह से जमा किया गया है बावजूद इसके हनुमना जेई व हनुमना विद्युत विभाग के अन्य कर्मचारियों के द्वारा मनमानी पूर्ण ढंग से विद्युत की सप्लाई कट कर दी गई जिससे पीड़ित को पानी लेने के लिए 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है वही पीड़ित के द्वारा बताया गया कि उसके बिजली की बिल ज्यादा आ जाने के कारण वह कई बार विद्युत विभाग हनुमना में बिल सुधरवाने व मीटर लगवाने के लिए के लिए आवेदन दे चुका है बावजूद इसके अभी तक ना तो बिल में सुधार किया गया और ना ही मीटर लगाया गया व मनमानी पूर्ण ढंग से आकर मोटर पंप की मेनलाइन कट कर दी गई जिस कारण से पीड़ित दर दर की ठोकर खा रहा है बावजूद इसके अभी तक पीड़ित को न्याय नहीं मिल पाया वहीं पीड़ित के द्वारा हनुमना जेई पर यह आरोप लगाया गया है कि लाइन कटने के बाद जब वह हनुमना जेई से मिला और लाइन जोड़ने की बात कही तब हनुमना जेईई के द्वारा ₹20000 की डिमांड कर दी गई पीड़ित पैसे देने में सक्षम नही है और पीडित जगह जगह पर अधिकारियों के दरवाजे की चौखट खटखटा रहा है लेकिन अधिकारियों के द्वारा कान बंद कर लिया गया है और कोई भी सुनवाई नहीं की जा रही है वही इस संबंध में जब मऊगंज डीई से जानकारी लेनी चाही गई तो मऊगंज डीई के द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया और ना ही मऊगंज डीई अपने कार्यालय में मिले जिससे साफ तौर पर यह पता चलता है कि वरिष्ठ अधिकारियों की मिलीभगत के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, और ऐसे कर्मचारी लापरवाही ढंग से कार्य कर रहे हैं अगर लापरवाही ना होती तो पूर्व में ही पीड़ित के घर पर मीटर लगा दिया जाता और त्रुटिपूर्ण जो भी लाई है वह ना आती।
