Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA विंध्य की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमपी को देंगे कई सौगातें, रीवा में सुरक्षा के हैं तगड़े इंतजाम

REWA विंध्य की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमपी को देंगे कई सौगातें, रीवा में सुरक्षा के हैं तगड़े इंतजाम

0
REWA विंध्य की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमपी को देंगे कई सौगातें, रीवा में सुरक्षा के हैं तगड़े इंतजाम

रीवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एमपी के दौरे पर हैं। वह पंचायती राज दिवस समारोह में शामिल होकर देश की ग्राम सभाओं और पंचायती राज्य संस्थाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह11.30 बजे रीवा के एसएएफ मैदान में पहुंच जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख 11 हजार हितग्राहियों को वर्चुअल गृह प्रवेश करायेंगे। साथ ही मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ लागत की 4 बड़ी समूह जल-प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 2300 करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और शुभांरभ करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री लाभार्थियों को लगभग 35 लाख स्‍वामित्‍व संपत्ति कार्ड सौंपेंगे। इन कार्ड को सौंपने के साथ ही देश में स्वामित्व योजना में लगभग 1 करोड़ 25 लाख संपत्ति कार्ड वितरित किए जा चुके होंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमपी में जिन रेल परियोजनाओं को समर्पित करेंगे, उनमें मध्यप्रदेश में रेल नेटवर्क के शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण, आमान परिवर्तन और विद्युतीकरण परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास और तीन ट्रेनों का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे।

इन चीजों की देंगे सौगात

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन की लगभग 7,853 करोड़ रुपए की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इनमें रीवा जिले की 2319 करोड़ 45 लाख रुपए लागत की 1411 गांव में पानी पहुंचाने वाली रीवा बाणसागर परियोजना, सतना बाणसागर-2 परियोजना 2153 करोड़ 12 लाख रुपए लागत की रीवा और सतना जिले के 295 गांव को लाभान्वित करने वाली जल-प्रदाय योजना, 1641 करोड़ 52 लाख रुपए लागत की 677 गांव में पीने का पानी पहुंचाने वाली सीधी बाणसागर समूह नल-जल योजना, 951 करोड़ 18 लाख रुपए लागत की रीवा जिले के 630 गांव को लाभान्वित करने वाली टमस समूह नल-जल योजना और 788 करोड़ 63 लाख रुपए लागत की 323 गांव को लाभान्वित करने वाली गुलाब सागर समूह जल-प्रदाय योजना शामिल है।

साढ़े ग्यारह बजे पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

रीवा के एसएएफ मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साढ़े ग्यारह बजे पहुंचेंगे। इसके बाद वहां प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। 12.05 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन होगा। 12.32 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर वहां पूरी तैयारी हो गई है। पीएम मोदी के अलावे कई केंद्रीय मंत्री भी वहां पहुंचेंगे।

सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था

वहीं, रीवा में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। साढ़े तीन हजार के करीब पुलिस जवानों की तैनाती है। ये शहर के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल तक तैनात रहेंगे। इसके साथ ही मैदान में सुरक्षा की कमान एसपीजी ने भी संभाल रखी है। कार्यक्रम स्थल की निगरानी ड्रोन से भी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here