[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

REWA रीवा की पहली हिंदी फिल्म “जंतर” OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने को पूरी तरह तैयार

रीवा की पहली हिंदी फिल्म “जंतर” OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने को पूरी तरह तैयार है। जंतर के डॉयरेक्टर और प्रोड्यूसर रीवा के विडिओ एडिटर असलम रज़ा है,जिनके द्वारा बताया गया की जंतर एक हॉरर एडवेंचर फिल्म है, जिसकी कहानी साल 2003 – 2007 के बीच की है , जिसे बहुत ही अच्छे तरह से सजाया गया है,कहानी एक ऐसे गांव पर आधारित है, जो श्रापित है, लेकिन अब वह क्यूं श्रापित है, क्या वह श्राप टूट पाएगा, और कैसे गांव के लोगो को एक भ्रम से दूर और एक सच्चाई के करीब लाया जाता है, इसी के इर्दगिर्द फिल्म की कहानी घूमती है।


कई भाषाओं और कई OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी जंतर
जंतर फिल्म का रीवा के निकट बंकुइया दादर में लगभग 95% शूट किया गया है, वही कुछ हिस्सा रीवा मुख्य शहर में फिल्माया गया है ,भले ही फिल्म को हिंदी में शूट किया गया हो, लेकिन इसे हिंदी के साथ साथ ही , इंगलिश, तमिल, तेलुगू, और चाईनीज भाषा में भी सबटाइटल के साथ दिखाया जाएगा| फिल्म का ऑफिसियल टीजर 29 अप्रैल को यूट्यूब के असलम आफताब क्रिएशन चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा, और उसके बाद जल्द ही फिल्म को मई में OTT Platform के Amazon Prime , MX Player & Hungama Play पर रिलीज किया जाएगा।


रीवा के कई वरिष्ट किरदार निभा रहे अहम भूमिकाएं
जंतर फिल्म में रीवा के कई उम्दा कलाकार है, जो अहम किरदार निभा रहे है, जिनमे असलम रज़ा, आफताब रज़ा , आफताब आलम, मुस्कान सिंह, मुस्कान तिवारी, आशीष कुशवाहा, सुभाष गुप्ता, वरिष्ट रंगकर्मी शैलेंद्र द्विवेदी, प्रतीक, राहुल सिंह, संदीप तिवारी, फातेमा बेगम सहित अन्य कलाकारों ने भी भूमिकाये निभाई है। जैसे की फिल्म रंगकर्मियों, यूट्यूब स्टार्स, और स्थानीय कलाकारों ने निभाई है, तो रीवा वासियों को फिल्म से काफी उम्मीदें है।


बेहतरीन क्रीएटर का हाथ जंतर को बनने मे
फिल्म के जहां मुख्य DOP मनोज ( MJ फोटोग्राफी) है, जिन्होंने फिल्म के ज्यादातर भाग को शूट किया है , वही फिल्म को डिस्ट्रीब्यूसन का कम किंस प्रोडक्शन के पुष्पराज सिंह राजा भैया कर रहे है । फिल्म का निर्देशन रीवा के बेहतरीन क्रीएटर एडिटर असलम रजा कर रहे। फिल्म में VFX का काम बहुत अच्छे तरीके से दिखाया गया है ,वही फिल्म की एडिटिंग में करीब 3 महीने का वक्त लगा है । यह फिल्म रीवा और रीवा के लोगो के लिए बहुत अहम है , फिल्म रीवा की ऐसी कला को प्रस्तुति करती है जिसके लिए लोग मुबई, दिल्ली जाते है, अब उस तरह की पिक्चरें हमारे रीवा में भी शूट हो सकती है, यह भी लोगो को पता चलेगा ।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores