[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

REWA : रीवा कमिश्नर ने नलजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

REWA कंदैला समूह नलजल योजना तथा अन्य नलजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा गत शुक्रवार को करते हुए रीवा कमिश्नर कहा कि कंदैला योजना को कार्य करने के लिए समयावधि में दो वर्षों का अतिरिक्त समय दिया गया है, इसके बावजूद इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। जल जीवन मिशन मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना है, इस योजना के क्रियान्वयन के बाद गांव पेयजल संकट से पूरी तरह से मुक्त हो जाएंगे। इतनी महत्वपूर्ण योजना में निर्माण एजेंसी द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है। कंदैला योजना का कार्य 31 मार्च तक हर हाल में पूरा करें। इस समय सीमा का पालन न होने पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प तथा निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। नलजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि नलजल योजना में पाइपलाइन की जांच तथा नल कनेक्शन देने के लिए कम से कम 25 टीमें तैनात करें। कार्य पूरा करने के लिए 31 मार्च तक दैनिक कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें। साथ ही प्रतिदिन की उपलब्धि का फोटो और वीडियो के साथ प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। गत 18 महीनों से निर्माण एजेंसी को लगातार सचेत करने के बावजूद उसके द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। योजना के सभी 109 गांव में स्वसहायता समूहों का गठन कर उन्हें नलजल योजनाओं के संचालन का प्रशिक्षण दें। प्रत्येक गांव में व्यापक प्रचार-प्रसार कर नलजल योजनाओं के लिए सकारात्मक वातावरण का निर्माण करें। पूरी परियोजना में आईईसी का कार्य संतोषजनक नहीं है। आईईसी करने वाली एजेंसी को किसी तरह का भुगतान न करें।

बैठक में निर्देशित किया कि कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागीय मद से की जा रही नलजल योजनाओं के सुधार का कार्य भी 31 मार्च तक हरहाल में पूरा कराएं। अब तक 112 योजनाओं का कार्य पूरा हुआ है। रेट्रो फिटिंग की शेष स्वीकृत योजनाओं में से रीवा डिवीजन में मार्च माह तक 220 तथा मऊगंज डिवीजन में 130 योजनाओं का कार्य पूरा कराएं। आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा स्कूलों में भी लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत नल कनेक्शन दें।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores