जय केला माँ अम्यूजमेंट ग्वालियर और ग्लोबल इवेंट सर्विसेस इंदौर के द्वारा आयोजित जिला मुख्यालय रीवा में चल रहे 40 दिवसीय रीवाऺचल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है मेले में सभी चाक चौबंद व्यवस्थाओं के साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध है जहा पर खास कर बच्चो सहित सभी के लिए झूले, बच्चो के लिए पानी मे नाव,युवाओ और महिलाओं के तमाम आइटम उपलब्ध है। जहा पर रीवा शहर के साथ साथ बाहर के लोग आकर इस मेले का आनंद और लुत्फ उठा रहे हैं। मेले में रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं और मेले में कई बड़ी सेब्रेटी भी आ चुके है और आने वाले है जिसे काफी सराहा जा रहा है। जहा पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते है और मेले का आनंद लेते है जिसकी देखरेख की व्यवस्था गोपाल कुमार और राजेंद्र सिंह भदौरिया के द्वारा किया जा रहा है। यह मेला रीवा के छोटी पुल के बीहर नदी के तट के पास है.






Total Users : 13153
Total views : 32001