मऊगंज सीतापुर रीवा जिले के जनपद पंचायत मऊगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत सीतापुर में युवक कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है जिसमें रतंगवा और उधवपुरवा के बीच खेला गया जिसमें रतंगवा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पावर प्ले में ही चार विकेट गिर चुका था। उसके बाद बल्लेबाज ने पारी को संभाला 19.2 ओवर में 130 रन पर सिमट गई। जवाब में उतरी उधवपुरवा ने पावर प्ले में अच्छा स्कोर नहीं था ताश के पत्ते की तरह धराशाई हो गई 17 ओवर 78 रन बन कर ढेर हो गई। अजय मिश्रा ने 11 गेंद में शानदार 14 रन बनाकर 4 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। अजय मिश्रा मैन ऑफ द मैच रहे। आज के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत गढ़वा के रोजगार सहायक भीमसेन शुक्ला, उपसरपंच बसपति साकेत, रत्नेश गुप्ता, आदि खिलाड़ी एवं दर्शक मौजूद रहे.






Total Users : 13153
Total views : 32001