रीवा यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया क्षेत्रीय कार्यालय रीवा के सौजन्य से केन्द्रीय जेल रीवा में परिरूद्ध बंदियों को स्वच्छ एवं ठंडा पानी प्राप्त हो इस हेतु आर.ओ. के साथ-साथ वॉटर कूलर लगाया गया । वॉटर कूलर एवं आर.ओ. का शुभारंभ यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया क्षेत्रीय कार्यालय रीवा के श्री मार्कण्डेय यादव, क्षेत्र प्रमुख यूनियन बैंक रीवा, श्री संतोष कुमार उप क्षेत्र प्रमुख यूनियन बैंक रीवा, श्री एम. जे. राव यूनियन बैंक निर्देशक आर.से.टी. रीवा, श्री अभिषेक श्रीवास्तव वरिष्ठ प्रबंधक यूनियन बैंक रीवा, श्री सतीश उपाध्याय, जेल अधीक्षक श्री अखिलेश मिश्रा, संकाय यूनियन बैंक आर.से.टी. रीवा तथा श्री संजीव कुमार गेंदले, उप जेल अधीक्षक, श्री श्याम सिंह कुशवाह, श्री प्रशांत चौहान, सहायक जेल अधीक्षक केन्द्रीय जेल रीवा तथा जेल में पदस्थ स्टाफ की उपस्थिति में किया गया । आर.ओ. एवं वॉटर कूलर की स्थापना हो जाने से जेल में परिरूद्ध बंदियों तथा स्टाफ को स्वच्छ एवं ठंडा पानी उपलब्ध होगा । यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया क्षेत्रीय कार्यालय रीवा द्वारा पेयजल व्यवस्था के संबंध में किये गये कार्य के लिए जेल अधीक्षक, केन्द्रीय जेल रीवा श्री सतीश कुमार उपाध्याय द्वारा उपस्थित बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारियों का अभिवादन किया गया । वॉटर कूलर स्थापना के पश्चात यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख द्वारा अपने सम्बोधन में बंदियों को कहा गया कि समय-समय पर जेल में परिरूद्ध बंदियों को स्वारोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण का आयोजन बैंक द्वारा कराया जावेगा। कार्यक्रम के स्थल पर उपस्थित बंदियों द्वारा भी बैंक प्रमुख का आभार प्रकट किया गया । वॉटर कूलर स्थापना किये जाने में जेल प्रशासन द्वारा सहयोग प्रदान किया गया.







Total Users : 13164
Total views : 32015