जवा जनपद में प्रशासन की लापरवाही दिखी सामने आने जाने में लोगो को हुई परेशानी तराई अंचल में जमकर बारिश होने की वजह से चारो तरफ केवल पानी ही पानी दिखाई दिया जवा बजार से लेकर सभी जगह कीचड़ दिखाई दिया वही जवा जनपद के बाहर पूरे जगह केवल तालाब की तरह पानी भरा नजर आया पानी भरे रहने का मुख्य कारण यह है कि वहा पानी निकासी कोई व्यवस्था नहीं दिखी वही इस मामले में प्रशासन की लापरवाही उजागर हो गई लोगो को जनपद के अंदर जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा गर्मी में हुई बारिश ने जनपद के सामने भरे पानी से अंदाज लगाया जा सकता है की बरसात के दिनो मे जनपद का क्या नजारा रहता होगा.






Total Users : 13177
Total views : 32030