ब्रेकिग न्यूज़, डभौरा नगर परिषद में अवैध उत्खनन जोरों पर जंगल की संपदा मोरम पत्थर बेचने में लगे हैं कुछ दलाल खनिज विभाग के लापरवाही के कारण जंगल संपदा नष्ट हो रही है वन विभाग की लाचार व्यवस्था के कारण ऐसे हालात बने हुए हैं इस संबंध में जब कोई अधिकारियों से बात करता है तो कोई जंगल विभाग का बहाना करता है तो कोई राजस्य का मामला बताकर चुप हो जाते हैं खनिज विभाग अधिकारी कभी नहीं आते एरिया में क्षेत्रीय दौरा करने इसीलिए ऐसी हालात उत्पन्न हो रही है.






Total Users : 13171
Total views : 32023