Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA : ब्रह्माकुमारी आश्रम में मिलती है असीम शांति – मधुकर द्विवेदी

REWA : ब्रह्माकुमारी आश्रम में मिलती है असीम शांति – मधुकर द्विवेदी

0
REWA : ब्रह्माकुमारी आश्रम में मिलती है असीम शांति – मधुकर द्विवेदी

त्योंथर के वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी ने चाकघाट स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम में प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की पुण्य स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि, मनुष्य सारा जीवन शांति की तलाश में व्यतीत कर देता है लेकिन यदि एक बार भी वह ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के किसी भी केन्द्र में पहुंच जाए तो निःसंदेह उसके हृदय में शांति का बोध होने लगता है।मधुकर द्विवेदी ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्मा बाबा ने 85 वर्ष पूर्व इस आध्यात्मिक संस्थान की स्थापना कर समाज को एक नई दिशा दी और आज पूरे विश्व में लाखों समर्पित भाई-बहन समाज में आध्यात्मिक नव जागरण का दायित्व निभा रहे हैं। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा अध्यात्म एवं समाज-जीवन में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भौतिक संतापों से ग्रसित समाज को अध्यात्म के माध्यम से ब्रह्माकुमारीज के द्वारा जो संदेश दिया जा रहा और शांति की प्राप्ति के लिए राजयोग के माध्यम से जो सत्प्रयास किए जा रहे हैं, वह स्तुत्य है। उन्होनें निजी अनुभव साझा करते हुए कहा, कि ब्रह्माकुमारी संस्था से जुड़ने के बाद मेरे जीवन में बहुत परिवर्तन आया और सद्गुणों का प्राकट्य हुआ। कार्यक्रम मे रीवा से पधारे विद्वान डॉ. सत्यजीत शास्त्री तथा सिरमौर के पत्रकार धर्मेन्द्र पाण्डेय ने भी ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा शांति की दिशा में की जा रही सेवा का उल्लेख करते हुए ब्रह्मा बाबा का पुण्य स्मरण किया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी केन्द्र की प्रभारी डॉ. अर्चना दीदी ने अपने उद्बोधन में संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here