Friday, December 5, 2025

REWA: बैकुंठपुर नगर परिषद में निकाली गई विकास यात्रा जगह जगह हुआ स्वागत

प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा 5 फरवरी से पूरे प्रदेश विकास यात्रा चलाई जा रही है विकास यात्रा के माध्यम से सरकार आम जनता को मिलने वाली योजनाओं की समीक्षा भी करेगी व वंचित लोगो को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का भी काम किया जायेगा इसी कडी में सिरमौर विधानसभा के नगर परिषद बैकुंठपुर में विकास यात्रा निकाली गई जिसमे विकास यात्रा के मुख्य अतिथि सिरमौर विधानसभा के विधायक युवराज दिव्यराज सिंह रहें अध्यक्षता नगर परिषद की अध्यक्ष मीना तीरथ गुप्ता रही विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष सिरमौर विजय सोनी रहे उक्त विकास यात्रा का स्वागत बैकुंठपुर के वार्ड क्रमांक 2 एवम 15 के बीचोबीच पेट्रोल पंप के पास किया गया इसके बाद विकास यात्रा का ढोल नगाड़े डीजे एवम विकास रथ के साथ शक्ती चौराहे से होते हुए झंडा चौराहा नई बाजार पुराना थाना होते हुए केपी चौराहा मेन मार्केट दुर्गा मन्दिर से निकलकर बरो चौराहा होते हुए बस स्टैंड सभा स्थल पहुंची वही सभी अतिथियों का बैकुंठपुर की जनता ने जगह जगह फूल माला से जोरदार स्वागत किया यात्रा का समापन बस स्टैंड वार्ड क्रमांक 2 मे हुआ जहा बस स्टैंड का लोकार्पण साथ ही अन्य कार्यों का भूमिपूजन सिरमौर विधायक युवराज दिव्यराज सिंह द्वारा किया गया इस दौरान सिरमौर विधायक द्वारा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगो को लाभान्वित करवाया गया वही सिरमौर विधायक ने आम जनता को संबोधित करतें हुए कहा कि नगर विकास में कोई कमी नही आयेगी हम बैकुंठपुर को एक स्वच्छ वातावरण युक्त बैकुंठपुर बनाने में कृत संकल्पित है वही वही बैकुंठपुर नगर परिषद को प्रदेश स्तर का नगर बनाने का पूरा प्रयास करेगे बहुत जल्द नगर परिषद बैकुंठपुर विकास की धारा से जुड़ेगा वही इसके बाद कई नेताओं ने अपनें विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का सफल संचालन और आभार सीएमओ निधी सिंह राजपूत ने किया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह नगर परिषद विधायक प्रतिनिधि तीरथ गुप्ता निकाय प्रकोष्ठ दीपक श्रीवास्तव विधायक प्रतिनिधी भूपेन्द्र सिंह मुरारी पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष रविराज विश्वकर्मा पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष गोकुल प्रसाद गुप्ता उपाध्यक्ष बृजेंद्र भुजवा पार्षद बृजलाल कुशवाहा तारावती जी वीरेंद्र सोनी वीरू ओम प्रकाश गुप्ता अरुण गुप्ता दीपू सिंह विजय सिंह बिल्लू मंगल सिंह उपयंत्री रमेश तिवारी बंशराज सिंह विक्रम सिंह कमलनयन मिश्रा अजय केवट धीरेन्द्र द्विवेदी कमलाकर पांडेय भैया लाल साकेत विवेक कुशवाहा धीरेन्द्र कुशवाहा नितिन नितेश दलवीर आगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका बैंक स्टॉप विद्यालय के प्राचार्य पुलिस प्रशासन अस्पताल के स्टॉप सहित काफी संख्या में आम जन उपस्थित रहे.

image 122
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores