साईं स्टोन क्रेशर के संचालक द्वारा मिट्टी की तीन फुट मेड बनाकर उसमें लकड़ी के खंभे गाड़ टीन लगाए गए हैं, अब यह बात समझ से परे है कि वर्ष 2018 से लेकर अभी वर्तमान था यह क्रेशर बिना पर्यावरण विभाग की एनओसी के संचालित हो रहा था, जिसे शिकायत के बाद बंद करवा दिया गया है बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय सतना के कुछ जिम्मेदारों ने पूर्व दिनों इस क्रेशर का निरीक्षण कर संचालक को यह युक्ति दी जिसके बाद संचालक ने मेड और टीन लगाकर प्रदूषण की रोकथाम का उपाय अपनाया था ताकि क्रेशर को बिना किसी ठोस कार्यवाही के ही चालू कर दिया जाए,जबकि अभी वर्तमान में भी कई नियमो का सरेआम उल्लघंन करके क्रेशर संचालन चालू करने की युक्ति बनाई जा रही है,शिकायत कर्ता का आरोप है उनके द्वारा समय और दिनांक के साथ फोटो खींच विभाग को दी गई है उसके बाद भी पर्यावरण विभाग क्रेशर को चालू करवाने में पूरी जोर जुगत लगा रहा है!






Total Users : 13153
Total views : 32001