रीवा जिले की नगर परिषद डभौरा में मंगलवार की शाम बस स्टैंड में फाग गीतों के साथ होलिका दहन हुआ। रंगोत्सव की पूर्व संध्या पर बाजार के कई स्थानों में होली मिलन समारोह भी हुआ। नंगाड़ों की थाप पर टोलियां फाग-गीत में सराबोर हुईं। रंग-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं देते नजर आए। बुधवार को रंगोत्सव की धूम मचेगी। फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि पर मंगलवार को अंचल में सूर्यास्त के बाद मंत्रोपचार के साथ परंपरा अनुसार होलिका दहन हुआ। संस्कारधानी से अधिक स्थानों पर गोकाष्ठ से होली जलाई गई। खुशी,उत्साह और उमंग के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगातार बधाई देते नजर आए। प्रमुख रूप से बस स्टैंड होलिका दहन पर उपस्थित राजू चौरसिया अंशू केसरवानी बच्चा केसरवानी आशुतोष सिंह मीतू चौरसिया अनिल गुप्ता कल्लू चौरसिया मुन्ना वर्मा सैफ अली खान आदि लोग मौजूद रहे वहीं रेलवे स्टेशन छौहा रोड डभौरा बस्ती मझियारी आदि स्थानों पर होलिका दहन हुआ.