Notice: fwrite(): Write of 1228 bytes failed with errno=122 Disk quota exceeded in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php on line 42
REWA प्रधानमंत्री श्री मोदी आज आयेंगे रीवा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में होंगे शामिल - Thekhabardar
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA प्रधानमंत्री श्री मोदी आज आयेंगे रीवा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में होंगे शामिल

REWA प्रधानमंत्री श्री मोदी आज आयेंगे रीवा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में होंगे शामिल

0
REWA प्रधानमंत्री श्री मोदी आज आयेंगे रीवा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में होंगे शामिल

रीवा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आ रहे हैं। श्री मोदी रीवा में एसएएफ मैदान में आयोजित राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी समारोह में प्रधानमंत्री आवास के 4 लाख हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश करायेंगे तथा जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ लागत की 4 बड़ी समूह जल योजनाओं का भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री जी स्वामित्व योजना के तहत देश के एक करोड़ 25 लाख हितग्राही को स्वामित्व संपत्ति कार्ड प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री जी रीवा से इतवारी तक प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से हरी झण्डी दिखायेंगे तथा विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी आज को प्रात: 11.30 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल एसएएफ मैदान पहुंचेगे। श्री मोदी सबसे पहले विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी विकास प्रदर्शनी का प्रात: 11.35 बजे अवलोकन करेंगे। प्रधानमंत्री जी का प्रात: 11.50 बजे समारोह के मुख्य मंच पर आगमन होगा। समारोह में प्रात: 11.50 बजे धरती कहे पुकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। इसके बाद समारोह में केन्द्रीय, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गिरिराज सिंह का उद्बोधन होगा। समारोह में दोपहर 12.05 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन होगा। इसके बाद समारोह में दोपहर 12.10 बजे पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का शुभारंभ किया जायेगा। समारोह में प्रधानमंत्री जी समावेशी विकास विषय पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत एकीकृत राष्ट्रीय लाँच और एकम समावेशी विकास बेवसाइट और मोबाइल एप का शुभारंभ करेंगे।
समारोह में प्रधानमंत्री जी प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश करायेंगे तथा 4 समूह नल जल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री जी वर्चुअल माध्यम से ही रीवा इतवारी ट्रेन को हरी झण्डी दिखायेंगे तथा रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री जी देश के एक करोड़ 25 लाख व्यक्ति को स्वामित्व संपत्ति कार्ड प्रदान करेंगे। समारोह में दोपहर 12.32 बजे प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन होगा। प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन के बाद आभार प्रदर्शन के साथ समारोह का समापन होगा।
क्रमांक-199-1244-तिवारी
रीवा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के 18 हजार से अधिक हितग्राहियों का होगा गृह प्रवेश
रीवा में आज पंचायतीराज दिवस का राष्ट्रीय समारोह आयोजित किया जा रहा है। समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर रीवा जिले के 18 हजार से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को नवनिर्मित आवासों में वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश करायेंगे। इसके साथ-साथ प्रदेश के सभी जिलों में प्रधानमंत्री आवास योजना के नवनिर्मित आवासों में वर्चुअल माध्यम से हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जायेगा। प्रधानमंत्री जी द्वारा गृह प्रवेशम कार्यक्रम का दूरदर्शन, फेसबुक, यूट¬ूब तथा बेवकास्ट लिंक द्वारा संजीव प्रसारण किया जायेगा। प्रदेश में सभी गृह प्रवेशम स्थलों में इसका संजीव प्रसारण दिखाया जायेगा। प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में इसका संजीव प्रसारण दिखाया जायेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री आवासों का सत्यापन करके सभी पूर्ण आवासों में हितग्राहियों का आज गृह प्रवेश सुनिश्चित करायें। उत्सव के वातावरण में हर्ष उल्लास के साथ हितग्राहियों का गृह प्रवेश करायें। इन कार्यक्रमों में सांसदगण, विधायकगण, जिला पंचायत तथा जनपद पंचायत के पदाधिकारीगण, सरपंचगणों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करें। परंपरागत रूप से पूजन अर्चन के साथ हितग्राहियों को गृह प्रवेश करायें।
क्रमांक-200-1245-तिवारी
गर्मी से बचाव के उपायों के साथ कार्यक्रम में शामिल होने की अपील

रीवा में आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आगमन हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी एसएएफ मैदान रीवा में प्रात: 11 बजे से आयोजित राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह में बड़ी संख्या में पंचायत पदाधिकारियों के साथ-साथ आमजन शामिल होंगे। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने समारोह में शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों से गर्मी से बचाव के प्रबंध के साथ समारोह में शामिल होने की अपील की है। कलेक्टर ने कहा है कि समारोह में सुबह 9 बजे से ही आप सबका आगमन शुरू हो जायेगा। कार्यक्रम दोपहर एक बजे समाप्त होगा। समारोह स्थल में पंडाल में गर्मी से बचाव के उचित प्रबंध किये गये हैं साथ ही आमजन भी समारोह में नास्ता करके तथा पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर आये। धूप तथा गर्म हवाओं से बचाव के लिए सूती, गमछा, तौलिया, दुपटटा आदि का उपयोग करें। समारोह स्थल के सभी सेक्टरों में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। समारोह में शामिल होते समय यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के निर्देशों का पालन अवश्य करें जिससे किसी भी तरह की असुविधा न हो। 

क्रमांक-201-1246-तिवारी
पंचायतराज सम्मेलन में रहेगी 7550 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था

रीवा में आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आगमन हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी एसएएफ मैदान में आयोजित राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह में संभाग के सभी जिलों से बड़ी संख्या में पंचायत पदाधिकारी तथा आमजन एवं विभिन्न योजनाओं के हितग्राही शामिल होने के लिए आयेंगे। इनके द्वारा उपयोग किये जाने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। इस संबंध में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन ने बताया कि विभिन्न 25 पार्किंग स्थलों में 7500 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। इनमें 1900 बसें, 2600 चार पहिया वाहन, 2500 दो पहिया वाहन तथा 550 आटो शामिल हैं। बसों के लिए 6 पार्किंग स्थल बनाये गये हैं इनमें 1900 बसों के पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। गुढ़ रोड, बदराव में 500 बसें, शिल्पी स्टेट पार्किंग रामसागर में 800 बसें, शिल्पी स्टेट के बगल में रिंग रोड में 150 बसों के पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। मिश्रा बोर के पीछे गुढ़ रोड में 150 बसें, देवांश होटल जनमासा के पीछे 100 बसों तथा गर्ग पेट्रोल पंप के सामने 200 बसों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। 
नगर निगम आयुक्त ने बताया कि चार पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए 10 पार्किंग स्थल बनाये गये हैं। इनमें 2600 कारों के पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। एसएएफ मैदान में कमांडेन्ट बंगला के सामने व्हीव्हीआईपी कार पार्किंग में 200 वाहन तथा कमांडेन्ट बंगला के सामने मीडिया पार्किंग में 150 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। पुलिस लाइन में सामुदायिक भवन के सामने 300 कारे, सामुदायिक भवन के दायीं ओर 100 करें, सामुदायिक भवन बायीं ओर 100 कारें तथा सामुदायिक भवन के पीछे 200 कारों की पार्किंग होगी। श्रवणकुमारी स्कूल के पास रामनगर पीएम आवास के पीछे गुढ़ रोड में 500 कारे तथा पीटीएस मैदान में 800 कारों की पार्किंग होगी। हेलीपैड के पास विन्ध्या परिसर में 50 कारों तथा बिछिया थाना के पीछे शासकीय वाहन पार्किंग में 200 कारें पार्क होंगी। दो पहिया वाहन पार्किंग के लिए 6 पार्किंग स्थल बनाये गये हैं। पुराना कमांडेन्ट बंगला के पास 500 वाहन, चिरहुला मंदिर पार्किंग में 500, पुलिस पेट्रोल पंप के सामने 500, जेल रोड में 500 वाहन, एसएएफ तिराहे के पास पुलिस कालोनी में 600 वाहन, सेन्ट्रल जेल के पास 200 वाहन तथा पुलिस लाइन चौराहा पेट्रोल पंप के पीछे 200 दो पहिया वाहन की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। आटो रिक्शा के लिए 3 पार्किंग स्थलों में 550 आटो की पार्किंग होग। चिरहुला बाणसागर कालोनी वन स्टाप सेंटर के बगल में 200 आटो, पुराना पीडब्ल्यूडी वर्कशाप में 150 आटो तथा पुराना राजस्व कार्यालय चिरहुला कालोनी में 200 आटो की व्यवस्था की गयी है। सभी वाहन चालकों तथा वाहन मालिकों से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन करते हुए निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही अपने वाहन खड़ा करें। 

क्रमांक-202-1247-तिवारी

प्रधानमंत्री करेंगे की 7853 करोड़ लागत की चार समूह नल जल योजनाओं का शिलान्यास

रीवा में आज एसएएफ मैदान में राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा है। समारोह में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी समारोह में जल जीवन की चार बड़ी समूह नल जल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनकी कुल लागत 7853 करोड़ 88 लाख रूपये है। रीवा जिले की रीवा बाणसागर परियोजना की लागत 2319 करोड़ 45 लाख रूपये है। इससे 1411 गांव में पानी पहुंचेगा। सतना बाणसागर-2 की परियोजना की लागत 2153 करोड़ 12 लाख रूपये है इससे रीवा, सतना जिले के 295 गांव लाभांवित होंगे। सीधी बाणसागर समूह नल जल योजना की लागत 1641 करोड़ 52 लाख रूपये है। इससे 677 गांव में पीने का पानी पहुंचेगा। टमस समूह नल जल योजना की लागत 951 करोड़ 18 लाख रूपये है। इससे रीवा जिले के 630 गांव लाभांवित होंगे। सीधी जिले की गुलाब सागर समूह नल जल योजना की लागत 788 करोड़ 63 लाख रूपये है। इससे 323 गांव लाभांवित होंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 5 समूह नल जल योजनाओं का शिलान्यास करके 4 हजार 36 गांव के 9 लाख 47 हजार 731 परिवारों को पेयजल का उपहार देंगे। 

क्रमांक-203-1248-तिवारी
कमिश्नर तथा कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जी के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया
मुख्य कार्यक्रम स्थल में किया गया पूर्वाभ्यास

रीवा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय प्रवास आज रीवा आयेंगे। श्री मोदी एसएएफ मैदान में प्रात: 11 बजे से आयोजित राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह में प्रधानमंत्री श्री मोदी करोड़ों रूपये के निर्माण कार्यों की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी के दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। मुख्य समारोह स्थल पर आज अधिकारियों तथा सुरक्षा कर्मियों द्वारा कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया। कमिश्नर अनिल सुचारी तथा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल तथा हेलीपैड का भ्रमण करके यातायात व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, समारोह स्थल में विशिष्ट व्यक्तियों एवं आमजनों के बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

क्रमांक-204-1249-तिवारी-फोटो क्रमांक 01 से 05 संलग्न हैं।
विधानसभा अध्यक्ष आज आयेंगे रीवा

रीवा विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम 22 अप्रैल को रात 10 बजे भोपाल से रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से प्रस्थान कर रीवा पहुंच चुके हैं । विधानसभा अध्यक्ष स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 

क्रमांक-205-1250-तिवारी
दुकानों सोमवार को रहेगा साप्ताहिक अवकाश

रीवा जिले की सभी दुकानों तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सोमवार आज  को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इस संबंध में प्रभारी श्रमपदाधिकारी मनोज मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 की धारा-13 के परिपालन में रीवा में सोमवार को ही बाजार का साप्ताहिक अवकाश रहता है। आज दुकानों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान साप्ताहिक अवकाश के कारण बंद रहेगे। 

क्रमांक-206-1251-तिवारी

image 20

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!

Notice: fwrite(): Write of 1228 bytes failed with errno=122 Disk quota exceeded in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php on line 42

Fatal error: Uncaught wfWAFStorageFileException: Unable to verify temporary file contents for atomic writing. in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php:51 Stack trace: #0 /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php(658): wfWAFStorageFile::atomicFilePutContents() #1 [internal function]: wfWAFStorageFile->saveConfig() #2 {main} thrown in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php on line 51