ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
क्षेत्रीय अधिकारियों को मिल रहा संरक्षण पेट्रोल और डीजल टंकी कि नहीं हो रही है जांच
रीवा जिले के मऊगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत सीतापुर में भारत पेट्रोलियम पंप संचालित है जिसमें कई तथ्य सामने निकल कर आए हैं। बता दें कि छोटे-छोटे बच्चे गाड़ी के टंकी में डीजल और पेट्रोल भरते नजर आते हैं सूत्रों के मुताबिक या टंकी में डीजल पेट्रोल कम डालते हैं या कुछ मिलावट है इसलिए डीजल पेट्रोल में एवरेज नजर नहीं आ रहा। कोई भी प्रशासनिक अधिकारी अगर आ जाए तो इनके पास डीजल पर्याप्त में नहीं रहता अगर कोई भी इमरजेंसी में फंस जाए तो इनके पास डीजल पेट्रोल नहीं रहता अधिकारियों के संरक्षण में भारत पेट्रोल पंप चला रहा हैं। सूत्रों के मुताबिक यह कई अधिकारी के संरक्षण में पेट्रोल पंप संचालित कर रहे हैं कई बार शिकायत करने के बावजूद भी टंकी के ऊपर कार्रवाई नहीं हुई ना ही कोई अधिकारी यहां पर उपस्थित हुआ। देखना दिलचस्प होगा कि आखिर किसके संरक्षण में पेट्रोल पंप संचालन कर रहे हैं ऐसे टंकियों से ग्राहकों को बचाना बहुत जरूरी होगा।