REWA : पूर्व सरपंचो ने कर डाला एक करोड़ का घोटाला, प्रशासन ने ठमय नोटिस

0
151

रीवा गावों के विकास के नाम पर शासन की विभिन्न योजनाओं की राशि की अनिमितता करने के मामले मे प्रशासन ने पूर्व सरपंचों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर हुई जांच में अनिमितता उजागर होने पर जिले के पूर्व सरपंचों व सचिवों पर लगभग एक करोड़ से अधिक की वसूली संबंधी नोटिस जारी कर संबंधितों को पक्ष रखने के लिए समय दिया गया है। इनमें मऊगंज जनपद के तीन , गंगेव जनपद के दो, नईगढ़ी, जवा व रायपुर कर्चुलियान की एक एक पंचायतों के पूर्व सरपंचों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने उपस्थित होने को कहा गया है।

image 211

जनपद पंचायत मऊगंज के दुवगवां दुबान ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच गीता साकेत पर 83332 रुपये,ग्राम पंचायत सेमरिया के पूर्व सरपंच कुंज बिहारी सूर्यकली कोल पर 590160 रुपये, ग्राम पंचायत लौर कला के सहायक सचिव शिवमूर्ति साकेत (जीआरएस)   के ऊपर 842220 रुपये, वही गंगेव जनपद पंचायत के गंगेव मे मुन्नी देवी कोल पर 500000 रुपये की, ग्राम पंचायत बेलवा पैकान के रामदास साकेत (सचिव) पर 2100272 रुपये रिकवरी का नोटिस दिया गया है।इसके अलावा रायपुर कर्चु. जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मनिकवार नं 1 के पूर्व सरपंच राजकुमार बंसल   पर 276170 रुपये, नईगढ़ी जनपद पंचायत पैकन गांव की सरोज पटेल पर 20224 रुपये, और रीवा जनपद के नौवस्ता के पूर्व सरपंच प्रमिला महतो पर 963852 रुआए रिकवरी का नोटिस डिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here