पुलिस मुख्यालय द्वारा विभागीय परिसम्पतियों में प्राप्त मद से पुलिस लाईन रीवा में पुराने हाल का रिनूवेशन जीर्णोद्धार किया गया।जिसमें खेल विभाग के सौजन्य से पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये हाईटेक मशीने लगवाई गई।जिसका उद्धघाटन अति०पुलिस महानिदेशक श्री के०पी० वेंकाटेश्वर राव ने किया।उद्घाटन के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन के द्वारा निर्णय लिया गया कि जिम में पुलिस अधिकारी कर्मचारी साथ-साथ उनके परिवार के भी जिम में आकर वर्कआउट कर सकते है।उद्घाटन समारोह में शामिल हुए कमिश्नर श्री अनिल सुचारी उपपुलिस महानिरीक्षक श्री मिथिलेश शुक्ला कलेक्टर श्री मनोज पुष्प अति० पुलिस अधीक्षक मउगंज श्री विवेक लाल नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती शिवाली चतुर्वेदी शहर के समस्त थाना प्रभारी पुलिस लाईन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।







Total Users : 13164
Total views : 32015