पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल के निर्देशन में एसडीओपी विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह के नेतृत्व अप्रहिता को पडारहा से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया आपको बता दें कि 15/2/23 को फरियादी ने रिर्पोट किया 12/2/23 को कोई मेरी लड़की को बहला फुसलाकर कही ले गया है की अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया जहा पता तलाश के दौरान अप्रहिता को दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया गया उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह एएसआई सोभा सिंह आरक्षक केके शर्मा आरक्षक संभू बिंद की महत्वपूर्ण भूमिका रही.






Total Users : 13170
Total views : 32021