नगर परिषद डभौरा की वार्ड क्रमांक 7 की बहुजन समाज पार्टी की पार्षद आसमा रचना अपने वार्ड से लगभग 15 दिव्यांग लोगो को लेकर जवा के ईश्वरचंद्र विद्यासागर महाविद्यालय में अयोजित दिव्यांग शिविर में पहुंची उन्होंने अपने साथ शिविर में ले जाकर दिव्यांग भाई बहनों की पंजीयन करवाया और लोगो को उपकरण दिलवाने के लिए डाक्टरों को चन्हित करवाया इस शिविर में जवा जनपद सहित रीवा जिले के रेड क्रास सोसायटी के कई अधिकारी कर्मचारी मौजुद रहें.







Total Users : 13164
Total views : 32015