Friday, December 5, 2025

REWA थाना समान पुलिस ने नकली सोना बेचने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

image 58

रीवा पुलिस अधीक्षक/DIG नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी समान निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता एवं उनकी टीम के द्वारा नकली सोना बेचने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया । फरियादी रामलखन सिंह पिता यज्ञराज सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम महगना थाना मनगवां हाल- नेहरूनगर थाना समान मे उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट किये कि समदड़िया होटल के सामने ओवर ब्रिज के नीचे सब्जी लेने के लिए गया था, वहीं पर मुझे दो व्यक्ति मिले जो मुझसे बोले कि हम लोग मजदूरी का काम करते हैं, खुदाई के दौरान हम लोगों को सोने की लड़ी लगी झूमर मिली है, उसे बेंचना चाहतें हैं, तब मैं उनसे बोला कि दिखाओ तब वे दोनों व्यक्ति एक काले रंग की पन्नी के अन्दर से रखे सोने की लड़ी जैसे झूमर को दिखाया और उसमें से एक छोटा सा टुकड़ा दिया बोले कि इसे आप चेक करा लीजिए असली सोना है । बाजार में इस सोने की झूमर की कीमत 10 लाख रूपये से ऊपर है, हमें पैसे की जरूरत है, आप 02 लाख रूपये में ले लीजिए । मैनें कहा कि इसे चेक कराने के बाद बताऊंगा । तब उन दोनों व्यक्तियों ने मेरा मोबाईल नम्बर ले लिये और मुझसे एडवांस 03 हजार रूपये ले लिये । इसके बाद कल शाम को मेरे नम्बर पर फोन लगाकर बताये कि पैसे की व्यवस्था हो गयी हो तो सोने का झूमर ले लीजिए नहीं तो हम लोग बाहर चले जाये। उनके बताये स्थान मिश्रा पेट्रोल पम्प के बगल में गया तो वे दोनों व्यक्ति वहाँ पर मिले, जिन्होनें अपना नाम मुखिया राय एवं वीरू कुम्हार दोनों नि. गौतमनगर थाना एत्माददौला जिला आगरा (उ.प्र.) बताये । उनसे सोने की झूमर दिखाने के लिए बोला तो उन्होनें पूर्व में दिये सोने के टुकड़े एवं झूमर में लगे टुकड़ों में अन्तर था । तब मुझे शक हुआ कि यह दोनों व्यक्ति मुझसे धोखाधड़ी कर नकली सोने को असली सोना बताकर मुझे बेच रहे हैं । तब मैं पैसा लेकर आता हूँ, कहकर थाना में रिपोर्ट करने आ गया।थाना समान में अप. क्र. 64/22 धारा 420,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया । मामले की विवेचना के दौरान फरियादी के बताए स्थान पर मिश्रा पेट्रोल पंप के पास से संदेहियों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से सोने जैसी धातु की 1.8 किलोग्राम वजन की झूमर जब्त कर कब्जे पुलिस लिया गया ।
गिरफ्तार आरोपी – मुखिया राय पिता प्रेम राय उम्र 27 साल,विरेन्द्र कुमार कुम्हार पिता नत्थू कहार उम्र 33 साल दोनो निवासी गौतम नगर नई आबादी यमुना ब्रीज कुबेरपुर थाना एत्माददौला जिला आगरा (उ.प्र.).
जप्त मशरूका – एक असली सोने की गुरिया वजनी 0.400 मिलीग्राम, सोने जैसी धातु (रोल्डगोल्ड) की 1.8 किलोग्राम की झूमर.
महत्वपूर्ण भूमिका – निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता, प्र.आर. 206 अखिलेश्वर सिंह, आर.902 रविकांत मिश्रा, आर. 716 कमलराज सिंह एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

image 59
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores