त्यौथर विधानसभा के विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने त्यौथर क्षेत्र में बारिश और ओला से किसानो की खराब हुईं फसल की भरपाई को लेकर जिला कलेक्टर मनोज पुष्प को पत्र लिख कर अवगत करवाया है कि बारिश और ओला से किसानो की फसल की बहुत ही ज्यादा नुकसान हुआ है जिससे किसान दुखित और चिंतित हैं इस लिए किसानो की फ़सल का सर्वे करवा कर उनको जल्द से जल्द सहायता राशि प्रदान किया जाए वही जिन गावो में किसान की फ़सल खराब हुईं है उनमें घटेहा, झलरी, गोद खुर्द, बरहा, गढ़ी, गोदकला,बौना,महदेवा,अतरसुई,कोटरा कला,टिकुरा, रेही, बरौली, कोल्हुआरी, नेगुरा, परशिया, पनासी, झोठिया, सोनौरी, ककरहा, महगाव, चौरा, बारी, नौडिया, ढखरा, रायपुर, टडहर, बेलगवा, इटाव, भुनगांव, बिझवार, पैरा, ददरी, रघुनाथपुर, केचूहा, सहित कई गांव शमिल है.







Total Users : 13164
Total views : 32015