ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
त्योंथर जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत रिसदा में पीएचई विभाग के 5 खराब हैंडपंप ठेकेदार और पीएचई विभाग की राह जोह रहे हैं कब हैंडपंपों का सुधार हो तब पंचायत की स्थानीय जनता को पीने को पानी मिल सके वर्तमान स्थानीय सरपंच नागेन्द्र कुमार प्रजापति से जब खराब पड़े हैंडपंपों पर बात की गई तो उनका जवाब आया कि यज्ञनारायण केवट घुसुरुम के घर के सामने, मंगलेश्वर साहू घुसुरुम घर के पास ,हनुमान मंदिर घुसुरुम ,रिसदा पोखरी टोला बड़ेलाल प्रजापति के घर के पास,व शासकीय प्राथमिक विद्यालय रिसदा पर लगे खराब हैंडपंपों की जानकारी 27 फरवरी को ही त्योंथर पीएचई विभाग के रजिस्टर में दर्ज कर दी है आज तक ठेकेदार और पीएचई विभाग के उदासीन रवैए के कारण सुधार नहीं हो पाया है इसीलिए पनघट पर जमघट लगने से पानी पीने को भरने के लिए ग्रामीणों में विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है वहीं ग्राम पंचायत में आधी अधूरी बनी नल जल योजना भी चालू नहीं हो सकी है जिससे ग्राम पंचायत में पानी पीने के लिए संकट मौजूद है.