मध्य प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना में धांधली देखने को मिली है, एक और जहां मामा शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि हमारी बहनों का पैसा नहीं लिया जाएगा, साथी EKYC को लेकर रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने भी आदेश जारी किया है कि अगर कोई सीएससी सेंटर वाला ई केवाईसी के लिए पैसे की मांग करता है तो उसके ऊपर तुरंत एफ आई आर दर्ज किया जाएगा ।लेकिन सूत्रों की माने तो इन सभी आदेशों की अवहेलना करते हुए त्योथर तहसील के इलाके गढ़ी बाजार सहित विभिन्न गावो में संचालित CSC केंद्रों द्वारा मनमानी की जा रही है .जबकि आदेश के बाद भी किसी तरह का बैनर नही लागया गया और सूत्रों की माने प्रत्येक महिला 30 से ₹40 समग्र आईडी के ईकेवाईसी के लिए लिए जा रहे हैं, और सबसे बड़ी बात है कि किसी भी सीएससी सेंटर में बोर्ड नहीं लगाए गए हैं ताकि यह पता ना चले कि सीएससी सेंटर वालों का क्या नाम है और आराम से धांधली कर सके, जबकि सरकार की गाइडलाइन में यह कहा गया है कि प्रत्येक सीएससी सेंटर में नाम का बोर्ड लगाया जाना अनिवार्य है, अब देखने वाली बात यह होगी कि दबंग सीएससी सेंटर के संचालकों के ऊपर कब कार्रवाई होगी? या फिर झूठा साबित होगा कलेक्टर और मुख्यमंत्री का वादा? अब यह तो समय ही बताएगा।
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA त्योंथर तहसील में कलेक्टर के आदेश की हो रही है अवहेलना, सूत्रों की माने समग्र EKYC में लिए जा रहे हैं 30 रुपए प्रति महिला।