मैहर के ग्राम डेल्हा में राम नवमी के पावन पर्व पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया देशभर में धूमधाम तरीके से यह त्यौहार मनाया गया है जिसको लेकर डेल्हा में भी धूम देखने को मिली है जहां पर डेल्हा सरपंच अभिषेक जायसवाल की ओर से चुनरी चढ़ाई गई है इसके साथ साथ छप्पन भोग का प्रसाद दुर्गा सिद्ध पीठ मंदिर में चढ़ाया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा अपने अपने जबारों को एक जगह एकत्रित किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया है और जवारों के साथ साथ काली रूप में नृत्य करते हुए लोग भी नजर आए हैं और रामनवमी के पावन पर्व को बड़े धूमधाम तरीके से मनाने का कार्य किया गया है इस कार्यक्रम पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, डेल्हा सरपंच अभिषेक जयसवाल, उप सरपंच जितेंद्र पाठक, भूतपूर्व सरपंच अयोध्या जयसवाल, रामभद्र शुक्ला, बैजनाथ कुशवाहा, रविंद्र पटेल, रामनरेश कुशवाहा, अनिल श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, नकछेदी कुशवाहा, तुलसीदास कुशवहा, अभिषेक कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा, नीरज विश्वकर्मा, शंकर रजक, रामधनी रजक, रमेश विश्वकर्मा, मुन्ना रजक, रामखेलावन रजक, दिनेश कुशवाहा, मुन्ना कुशवाहा, राजोली कुशवाहा रामसिंह सहित तमाम ग्रामीण जन एवं आसपास के लोग मौजूद रहे.







Total Users : 13216
Total views : 32082