ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
त्योंथर। हर्ष हॉस्पिटल बघेड़ी, चाकघाट के संचालक डॉ. के वी शुक्ल के डीह ग्राम स्थित निज निवास में आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का समापन बहुत धूमधाम से हुआ। कथा व्यास कुलगुरु श्री दयालु जी महाराज ने एक सप्ताह तक श्रीमद्भागवत के कथा प्रसंगों का उल्लेख करते हुए मानव जीवन में अध्यात्म्य एवं सत्संग के महत्व को प्रतिपादित किया। उन्होंने कहा कि परमात्मा की कृपा से ही मनुष्य को सुख, शांति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। आचार्य श्री दयालु जी महाराज ने जनमानस से जीवन में अच्छे कार्य करने तथा सत्संग के द्वारा सत्संस्कारवान बनने का आग्रह किया। सात दिनों तक डीह गांव में श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से भक्ति रस की सरिता प्रवाहित होती रही और हजारों क्षेत्रवासियों ने भक्तिभाव से कथा श्रवण किया। ख्यातिलब्ध वरिष्ठ पत्रकार श्री मधुकर द्विवेदी, समाजसेवी कमांडो अरुण गौतम, चाकघाट नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री विभव जायसवाल, चाकघाट व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री लालजी केसरवानी, भाजपा नेता श्री प्रशांत पाठक, श्री राजेन्द्र गौतम, श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, पत्रकार श्री शास्त्री प्रसाद मिश्र, श्री प्रवीण शर्मा, श्री कमलेश शुक्ला, श्री दिनेश द्विवेदी, समाजसेवी डॉ. कृपाशंकर शुक्ला, श्री कमलेश द्विवेदी नौढ़िया, श्री अखिलेह द्विवेदी एडवोकेट एवं अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का श्रवण किया। कथा के समापन अवसर पर वृहद भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें पूरे तराई अंचल तथा सीमावर्ती प्रयागराज जिले से आकर हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।