रीवा जिले के अतरैला थाना अंतर्गत अतरैला बाजार में आज सुबह एक ट्रक की ठोकर से बाइक में सवार युवती बुरी तरह से घायल हो गई जिस पर वहा मौजूद लोगो ने अतरैला पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा डाक्टरों ने रीवा के लिए रेफर कर दिया है वही इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई है आपको बता दे कि रानी देवी कोरी पिता रामदुलारे कोरी उम्र 20 वर्ष निवासी अतरसुई मालिपार थाना सोहागी के निवासी है वो किसीकाम से जा रहें थे जहा अतरैला बाजार में ट्रक की ठोकर से घायल हो गईं हैं जिन्हे संजय गांधी अस्पताल रीवा भेजा गया जहा उसकी मौत हो गई है वही पुलिस मामले की जॉच कर रही है.







Total Users : 13157
Total views : 32008