जिला पंचायत रीवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ संजय सोनवणे द्वारा जवा जनपद के ग्राम पंचायत जनकहाई, केचुहा का औचक का निरीक्षण किया वही उसके बाद जवा जनपद के सभागार में कर्मचारियो की विभागीय बैठक ली जिसमे लाडली बहना योजना के ईकेवाईसी संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया वही पीएम आवास गौशाला निर्माण की भी अधिकारियो के साथ समीक्षा की वही इस बैठक में जिले से संजय सिंह पीएम आवास प्रभारी विनोद पांडेय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जवा एसके मिश्रा एसडीएम पीके पांडेय तहसीलदार उमेश तिवारी यूबीआई बैंक जवा के मैनेजर एपीओ नागेन्द्र सिंह पीएम आवास के आशीष श्रीवास्तव समग्र विकास के आधिकारी अमित पांडेय उपयंत्री राजेश साकेत, विमलकांत गौतम, सहित सभी पंचायतों के सचिव मौजूद रहे वही जवा जनपद में कई लोगो ने अपनी जन समस्या से जिला सीइओ को अवगत कराया जिस पर त्वरित निराकरण करने की बात कही है.






Total Users : 13161
Total views : 32012