व्यापार मंडल जवा के द्वारा तहसील मुख्यालय जवा बाजार में व्याप्त गंदगी को साफ सफाई न कराने,MPRDC द्वारा बनायी गयी घटिया नाली जो पूर्णतः चोक व खराब हो चुकी है जिस बजह से नाली का गंदा पानी सड़को में भरा रहता है लेकिन ग्राम पंचायतों के द्वारा नाली की सफाई नही कराये जाने से संक्रामक की बीमारी होने का प्रबल संभावना है तथा डगडैया में ट्रायल के लिए बना टोल प्लाजा को बंद किया जाय क्योंकि उक्त टोल प्लाजा में मनमानी तरीके से टोल बसूली की जा है इन सभी मांगो को लेकर जवा व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश गुप्ता और संरक्षक मोतीलाल सोनी के द्वारा ज्ञापन दिया गया।







Total Users : 13216
Total views : 32082