इसके बाद भी फर्राटे मारते निकलते है अवैध बालू से लोड ट्रैक्टर, सवाल यही की किसके संरक्षण में चल रहा अवैध बालू का परिवहन
जवा थाना प्रभारी गीतांजली सिंह के द्वारा अवैध बालू का परिवहन करते हुए 3 ट्रेक्टरों पर कार्यवाही की गई थी जिसके कार्यवाही से अवैध परिवहनकर्ताओ में दहशत का माहौल छाया हुआ था और आमजन मानस को लगा की अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगेगी। और कुछ समय के लिए अवैध परिवहन वाहनो के चक्के जाम हो गए थे। लेकिन 36 घंटे बाद पुनः फर्राटे मारते ट्रैक्टर और हाइवा देखने को मिल रहे है सवाल यही की आखिर किसके संरक्षण में पुनः अवैध ट्रैक्टर और हाइवा खुले आम चलने लगे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन पर कार्यवाही की गई थी उनके द्वारा चढ़ोत्तरी नही दी गयी थी इस बजह से उन पर कार्यवाही की गई। बाकी लोगो के समय पर राशि पहुचा दी गयी थी इस बजह से बाकी पर कार्यवाही नही की जा रही है। जहा पर आज देखा गया कि भुनगांव, जवा रोड,जवा चौराहे,गाढ़ा 138 टमस नदी घाट से अभी भी अवैध बालू से लोड ट्रैक्टर चल रहे है लेकिन कार्यवाही नही हो रही है। जिसके लिए चर्चा का विषय बना हुआ है कि जवा पुलिस द्वारा कुछ चिन्हित कर ट्रेक्टरों पर कार्यवाही की गई है लेकिन चल रहे सैकड़ो ट्रैक्टर और हाइवा पर कार्यवाही नही की जा रही है, कारण जो भी हो! आरोप ये भी है कि जवा थाने में एक पुलिस कर्मी और एक थाने से जुड़े व्यक्ति के इशारे पर सारा खेल चल रहा है। हकीकत जो भी हो एसपी रीवा के संज्ञान के बाद ही मामला सामने आ सकता है।







Total Users : 13154
Total views : 32002