रीवा जिले जवा तहसील के लगभग सभी हल्का में पटवारियों की मनमानी की वजह से आम जनता पूरी तरह से परेसान हैं पटवारी की वजह से लोगो का कोई भी काम नही हो रहा है पटवारियों के कार्य सैली पर आरोप लगाते हुए जवा जनपद के सदस्य प्रबल पांडेय ने कहा कि पटवारी आगम सिंह की वजह से एक गरीब परिवार आज भी सहायता राशि के लिए भटक रहा है पटवारी अपने हल्के से आए दिन नदारद रहते हैं लोगो को काम कराने के लिए पटवारियों को खोजना पड़ता है यहां तक कि अधिकतर पटवारी अपना मोबाइल नम्बर बंद रखते हैं और फोन लगने पर फोन भी उठाना उचित नहीं समझते हैं आम जनता इस सम्बंध जवा तहसील में तहसीलदार से कई बार शिकायत कर चुकी है पर पटवारियों में कोई सुधार होता नही दिख रहा है वही किसानों की फ़सल में ओला पड़े हुए 3 दिन हो गए लेकिन अभी तक पटवारी खेतो का सर्वे नही किए हैं जो बहुत ही दुर्भाग्य की बात है वही जनपद सदस्य ने कहा की अगर पटवारी जल्द से जल्द सर्वे नही करते हैं तो पूरे जवा जनपद के सदस्य और आम जनता इनके खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगी.