
चाकघाट 26 मार्च को न्यू बस स्टैंड प्रांगण से हनुमान मंदिर तक सुबह 9 बजे के करीब निकाली जाएगी कलश यात्रा, जहां परम गौ भक्त संत श्री भरत शरण जी महाराज की मधुर वाणी से श्री राम कथा एवं गौ महिमा को सुनने का मिलेगा मौका, कथा के समापन पर भव्य महाप्रसाद का भी है आयोजन, विंध्य किसान परिषद के प्रदेश अध्यक्ष व गौ सेवक डॉ. रोहित तिवारी एवं गौशाला परिवार द्वारा क्षेत्रीय लोगों को सपरिवार किया गया आमंत्रित.
