सिरमौर विधानसभा के कांग्रेस नेता गिरीश सिंह अमहा से डभौरा नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 7 के आदिवासियों ने मिलकर उनको अपनी समस्या से अवगत करवाया की हम लोगो के घर गिरा कर उपतहसील भवन का का निर्माण करवाया जा रहा है जिस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं ये नहीं कहता हूं कि उपतहसील का निर्माण न हों भवन बने पर गरीबों की बस्ती को उजाडा न जाए इन समस्याओं के बीच का हल निकाला जाए की उपतहसील भवन का निर्माण भी हो जाए और गरीबों का घर भी न गिरे इस मौके पर अनूप सिंह पड़री राजेंद्र यादव सहित कई लोग मौजूद रहे.






Total Users : 13166
Total views : 32017