Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA खनिज विभाग और पुलिस के सह पर टमस नदी घाट से निकाला जा रहा  अवैध बालू

REWA खनिज विभाग और पुलिस के सह पर टमस नदी घाट से निकाला जा रहा  अवैध बालू

0
REWA खनिज विभाग और पुलिस के सह पर टमस नदी घाट से निकाला जा रहा  अवैध बालू

रीवा तराई क्षेत्र में लगातार टमस नदी घाट और अन्य सहयोगी नदियों से मशीन के माध्यम से अवैध बालू का उत्खनन खनिज विभाग रीवा और थाना प्रभारियों के सह पर किया जा रहा है जिसकी शिकायत पर खनिज निरीक्षक के पहुचने से पहले ही खनिज माफियाओ को जानकारी हो जाती है और खनिज निरीक्षक वहा पहुचकर सिर्फ फ़ोटो खींचने का कार्य करते है जिस बजह से शासन को लाखों रुपये की राजस्व की हानि हो रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक या दो मशीन दिन रात्रि चलती है और बाकी मशीनें शाम 4 बजे से सुवह 7 बजे तक चलती बेखौफ चलती रहती है  क्योंकि उनकी खनिज निरीक्षक रीवा और पुलिस के साथ साठगांठ बनी हुई है वही समाजसेवियो ने खनिज विभाग और पुलिस के मिलीभगत होने का आरोप लगाए हुए कहा कि इस वक़्त तराई क्षेत्र के भुनगांव, इटाव,पथरौड़ा, बूंची,पांडे बरौली, गाढ़ा 138, बरौली ठकुरान में कई घाट संचालित है जिसमे आज तक कोई कार्यवाही नही की गई।कार्यवाही न होना कही न कही उच्च अधिकारियों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों का हाथ होना बताया जा रहा है।

image 415

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!