रीवा पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन द्वारा गुम बालक/बालिका की पता तलाश हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली पुलिस टीम द्वारा फरियादी दिनांक 09.03.23 थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया था मेरी नाबालिक लड़की जो घर से बिना बताए कही चली गई है जो अभितक नही आई आस पास रिश्तेदारी में सभी जगह पता तलाश करने पर कही पता नही चला फरियादी कि रिपोर्ट पर से थाना सिटी कोतवाली रीवा में अपराध क्र. 173/2023 धारा 363 ipc कायम कर विवेचना में लिया गया था सूचना बाद से थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा के निर्देशन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अपहृत नाबालिक बालिका की पता तलाश आस पास की जगहों में की गई अपहृत बालिका की मोबाइल नंबर की काल डिटेल निकलवाई गई जिसमे अपहृत बालिका का थाने मुम्बई महाराष्ट्र में होना पाया गया जिससे कोतवाली पुलिस की टीम थाने मुम्बई महाराष्ट्र जाकर अपहृत बालिका को दस्तयाब किया गया एवं आरोपी जो पुलिस को देख कर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया आरोपी से पूछताछ किया गया मो. इरफान अंसारी पिता हनीफ अंसारी उम्र 18 साल निवासी त्तरहटी का जो नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर कर अपने साथ भगा कर बलात्कार करना स्वीकार किया जिस पर से प्रकरण में धारा 366, 376 ipc एवं पास्को एक्ट का इजाफा कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं अपहृत को परिजनों को सुपुर्द किया गया l आरोपी – मो. इरफान अंसारी पिता हनीफ अंसारी उम्र 18 साल निवासी त्तरहटी
महत्पूर्ण भूमिका:- निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार, asi महेंद्र त्रिपाठी म. प्र.आर. सुमन साकेत