Wednesday, October 30, 2024

REWA : कलेक्टर मनोज पुष्प ने धारा-11 के तहत एयरपोर्ट के लिए भूअर्जन के आदेश जारी किए, सरकार द्वारा पहले चरण में 50 करोड़ जारी

रीवा में मध्यप्रदेश का छठा एयरपोर्ट बनने वाला है, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा रीवा के चोरहटा हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने की योजना है। एयरपोर्ट बनाने में घट रही 102.804 हेक्टेयर जमीन के लिए रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने धारा-11 के तहत भूअर्जन के आदेश जारी किए हैं।

image 106

उन्होंने आदेश में ग्राम चोरहटा, चोरहटी, अगडाल, उमरी और पतेरी की निजी भूमि को सार्वजनिक प्रयोजन के लिए भू अर्जन पुनर्वास और पुनर्स्थापन में उचित प्रतिकर एवं पारदर्शिता के अधिकार अधिनियम 2013 की धारा 11 की उप धारा एक के उपबंधों के तहत भूमि अधिग्रहीत करने की बात कही है।

कलेक्टर द्वारा चोरहटी में कुल रकवा 7.349 हेक्टेयर, चोरहटा में निजी भूमि स्वामी की भूमि का अर्जित रकवा 19.266 हेक्टेयर, अगडाल में निजी भूमि स्वामी की अर्जित रकवा 32.301 हेक्टेयर, उमरी ग्राम में निजी भूमि स्वामी की 31.386 हेक्टेयर एवं शासकीय भूमि का 3.280 कुल 34.666 हेक्टेयर और पतेरी ग्राम में 9.222 हेक्टेयर भूमि का अर्जन किया।

रीवा हवाई अड्डे के उन्नयन के बाद यहाँ एटीआर-72 टाइप विमान का संचालन संभव होगा।एयरपोर्ट के लिए 290 एकड़ भूमि राज्य शासन उपलब्ध करा रही है। कलेक्टर रीवा के माध्यम से ग्राम चोरहटा, चोरहटी, अगडाल, उमरी और पतेरी में 102.804 हेक्टेयर निजी भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। सरकार द्वारा कुल 200 करोड़ रुपये का बजट लोक निर्माण विभाग के माध्यम से रीवा कलेक्टर को उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके पहले चरण में 50 करोड़ जारी कर दिया है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores