REWA दिनांक 15/ 2/23 को रीवा स्थित एरोड्रम के विस्तार हेतु आयोजित कार्यक्रम में श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं केंद्रीय उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन के दौरान आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वाले नागरिकों हेतु वीआईपी/मीडिया एवम बस तथा छोटे वाहनों का प्रवेश चोरहटा ग्राम के समीप स्थित गुरुकुल स्कूल जाने वाले मार्ग पर 200 मीटर चलकर दाहिने हाथ पर रनवे के नजदीक प्रवेश द्वार बनाए गए हैं प्रवेश द्वारों के दाहिने तथा बाईं और बसों एवं वीआईपी वाहनों की पार्किंग हेतु स्थल निर्धारित किया गया है






Total Users : 13153
Total views : 32001