Home विन्ध्य प्रदेश Rewa REWA आजादी के बाद से ग्राम पंचायत छतैनी के अंसरा टोला में नही बन पाई सड़क कीचड़ में चलने को विवस ग्रामीण

REWA आजादी के बाद से ग्राम पंचायत छतैनी के अंसरा टोला में नही बन पाई सड़क कीचड़ में चलने को विवस ग्रामीण

0
REWA आजादी के बाद से ग्राम पंचायत छतैनी के अंसरा टोला में नही बन पाई सड़क कीचड़ में चलने को विवस ग्रामीण

रीवा जिले के जवा जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत छतैनी के अंसरा टोला में आजादी के कई दसको बाद भी सड़क नही बन पाई है वहा आज भी लोग कीचड़ से होकर गुजरते है आज़ादी के बाद से ग्राम पंचायत में न जानें कितने सरपंच आए और चले गए पर गांव की सड़क आज भी जस की तस पड़ी हुई है ग्रामीणों द्वारा जब सरपंच कमलेश कोल और सचिव प्रेम नारायन मिश्रा से कहा जाता हैं तो वो बोलते है की बजट नही है जबकि पंचायत में अभी भी 9 लाख से ज्यादा की राशि पंचायत के खाते में पड़ी हुई है वही सड़क बनाने को लेकर आम जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं वही ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में कई बार जनपद सीईओ से लेकर आला अधिकारियों से शिकायत की गई है लेकिन अभी भी समस्या का कोई निदान नहीं हुआ है जब गर्मी की थोड़ी सी बारिश में ये हाल है की लोगो का चलना मुश्किल हो रहा है तो बरसात के दिनो मे ग्रामीणों का क्या हाल होता होगा आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं जबकि वहा बनी सड़क पूरी तरह से शासकीय जमीन में है इसके बाद भी सरपंच एवं सचिव सड़क बनाने को लेकर आनाकानी कर रहे हैं वही ग्रामिणो ने जिला कलेक्टर और जिला सीइओ का इस मामले में ध्यान आकृष्ट कराया है.

image 180

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!