शासकीय विरसा मुंडा महाविद्यालय दिव्यगवा के छात्र संघ के अध्यक्ष अंशुमान सिंह ने पेश किए गए केन्द्रीय बजट को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमृत काल का पहला बजट है जो पिछले बजट पर खड़ी की गई नीव पर खड़ा है इस बजट में सभी का ख्याल रख कर पेश किया गया है इस बजट के लिए वृत्त मंत्री निर्मला सीतारमन बधाई के पात्र हैं समावेशी विकास और दूरगामी नीतियों के कारण भारतीय अर्थ व्यवस्था सही रास्ते पर चलते हुए उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ रही है मोदी सरकार के पिछले बजट के प्रावधानों से आज भारत विश्व की 5 वी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था के साथ सही रास्ते पर चलते हुए उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रहा है मोदी जी के पंच प्रण से प्रेरित इस बजट के आधार पर समावेशी विकास वंचितों को वरीयता बुनियादे ढांचे और निवेश क्षमता विस्तार हरित विकास युवा शक्ति बृत्य क्षेत्र नए भारत आत्म निर्भर भारत निर्माण की बुनियाद रखेगा देश की युवा शक्ती का इस बजट पर विशेष ध्यान रखा गया है जहा सभी के हित सुनिश्चित हो सब विकास के भागीदार बनें यह बजट एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना को साकार करेगा.
