साउथ फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री रान्या राव इस समय गोल्ड स्मगलिंग मामले में विवादों के घेरे में हैं। उन्हें 3 मार्च को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14.8 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया। यह सोना स्पेशल जैकेट और बेल्ट में छुपाकर लाया गया था, जिसकी कुल कीमत 12.56 करोड़ रुपये आंकी गई है। अब इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।
15 दिन में 4 बार दुबई यात्रा, हर किलो पर मिलते थे लाखों रुपये
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रान्या राव पिछले 1 साल में 30 बार और बीते 15 दिनों में 4 बार दुबई गई थीं। वह हर बार सोना तस्करी करके लाती थीं और इसके लिए उन्होंने स्पेशल जैकेट और बेल्ट बनवाई थी, जिसमें सोना आसानी से छुपाया जा सकता था। उन्हें हर एक किलो सोने की तस्करी के लिए 1 लाख रुपये मिलते थे, यानी इस बार की डील 14 लाख रुपये की थी।
पुलिस कॉन्स्टेबल की मदद से बचती थीं चेकिंग से
गोल्ड स्मगलिंग में उनका साथ बसवराज नामक एक पुलिस कांस्टेबल दे रहा था, जो हर बार उनके साथ यात्रा करता था। इसी वजह से एयरपोर्ट पर उनकी फ्रिस्किंग (जांच) नहीं होती थी। बताया जा रहा है कि वह खुद को डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) की बेटी बताकर आसानी से सिक्योरिटी क्लियरेंस ले लेती थीं। हालांकि, इस बार टिप-ऑफ (गुप्त सूचना) मिलने के कारण उनकी गहन जांच की गई और वह पकड़ी गईं।
रान्या राव के पिता का बयान—’मैं शॉक्ड हूं, कानून अपना काम करेगा’
गिरफ्तारी के बाद रान्या राव के पिता आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव, जो कर्नाटक के डीजीपी पद पर तैनात हैं, ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जब मैंने इस घटना के बारे में सुना, तो मैं हैरान रह गया। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। रान्या हमारे साथ नहीं रहती हैं। कानून अपना काम करेगा और मैं किसी भी गलत काम का समर्थन नहीं करता।”
फिल्मी करियर और पारिवारिक पृष्ठभूमि
रान्या राव कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने 2016 में तमिल फिल्म “Wagah” से डेब्यू किया था, जिसमें वह अभिनेता विक्रम प्रभु के साथ नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने 2017 में कन्नड़ कॉमेडी फिल्म “Pataki” में काम किया। अभिनय में आने से पहले वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी हैं। उनकी मां कॉफी खेती से जुड़ी परिवारिक पृष्ठभूमि से आती हैं।
यह मामला अब तेजी से तूल पकड़ रहा है, और जांच एजेंसियां रान्या राव के अन्य संभावित लिंक और इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों की पड़ताल कर रही हैं।