RAMPUR BAGHELAN NEWS सेमरिया विधायक की अध्यक्षता में पुलिया निर्माण का हुआ भूमिपूजन

0
155

रामपुर बघेलान – प्रत्येक जनप्रतिनिधि का दायित्व और कर्तव्य है कि वह अपने क्षेत्र का समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्ध हो । मुझे जो भी काम करने का समय मिला है समावेशी विकास ही मेरी प्राथमिकता रही है । विकास वही है जिससे अधिक से अधिक जनता लाभान्वित हो । मुझे खुशी है कि मेरे माध्यम से हमारी सरकार ने बहुप्रतीक्षित करियारी नदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण की स्वीकृति दी । 5 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस पुल के भूमिपूजन पर क्षेत्रवासियों ने जो खुशी है इसी से इसके महत्व को समझा जा सकता है । उक्त बात क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह “विक्की भैया” ने महिदल कला के धतुरिहा धाम शिव मंदिर प्रांगड में जनता को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के नागरिकों 10 किलोमीटर घूम कर रीवा जाना पड़ता था जो अब आसान हो जाएगा , विधायक जी ने कहा कि पुल के निर्माण से जहां समय की बचत होगी तो वही स्वास्थ्य, शिक्षा एवं व्यापार में उन्हें सुगमता मिलेगी । विक्रम सिंह ने ब्राम्हण समाज के महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अपने गांव व क्षेत्र के विकास के लिए पुल के दोनों और अपनी निजी भूमि दान देकर अनुकरणीय कार्य किया है । उनके इस कार्य से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सेमरिया विधायक के पी त्रिपाठी ने कहा कि विक्रम सिंह के प्रयासों से सतना एवं रीवा की दूरी कम हो गई है जो स्वागत योग्य है । हमारी सरकार चहुमुखी विकास में विश्वास करती है और यह पुल निर्माण इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है । समारोह को विशिष्ट अतिथि रमाकांत पयासी, रावेंद्र सिंह “छोटू”, श्रीमती गीता प्रजापति ने भी संबोधित किया । अतिथियों ने मंत्रोच्चार के बीच पुल का भूमि पूजन किया । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह एसडीएम आर एन खरे, जनपद सीईओ अशोक तिवारी मंचासीन थे । विभाग की एसडीओ श्वेता सिंह ने तकनीकी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में छिबौरा के सरपंच विभोर प्रताप सिंह परिहार, मुकेश सिंह, प्रमोद सिंह, सुरेंद्र पांडे , बृजेश सिंह ,नंदू भाई, प्रभाकर सिंह , बृजेंद्र दहिया ,सुभाष साकेत ,अरुणेश सिंह, उमेश तिवारी, रवि यादव राम सिंह , कामता सिंह, सुखेंद्र सिंह एई, राजेश सिंह एवं संविदाकार नरेंद्र सिंह ने अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता एस के सिंह ने किया एवं सरपंच नागेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त किया ।

image 131

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here