[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

Ram Mandir Opening: राम मंदिर उद्घाटन से पहले झाबुआ में ‘चर्च’ पर लोगों ने फहराया भगवा झंडा, लगाए जय श्री राम के नारे

Ramlala Pran Pratishtha: झाबुआ में युवाओं के एक समूह ने क्रिश्चियन क्रॉस से सजे ‘चर्च’ के ऊपर भगवा झंडा फहरा दिया. साथ ही जय श्री राम के नारे लगाए. झाबुआ जिला भील जनजाति बहुल है.

Madhya Pradesh: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्धारित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) समारोह से एक दिन पहले रविवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के झाबुआ (Jhabua) जिले में युवाओं के एक समूह ने क्रिश्चियन क्रॉस लगे एक ‘चर्च’ के ऊपर भगवा झंडा फहरा दिया. इसके बाद जब लोग दोबारा ईसाई प्रतीक पर झंडा लगाने के लिए इमारत पर चढ़े, तो भीड़ ने जय श्री राम के नारे लगाए. यह घटना जिले के राणापुर पुलिस थाना क्षेत्र के दबतलाई गांव में हुई.

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस में छपी में खबर के मुताबिक, यहां युवकों का एक समूह भगवा झंडा लेकर दरबू अमलियार के घर पर चढ़ गया. उल्लेखनीय है कि दरबू एक आदिवासी समूह है, जो ईसाई धर्म का पालन करता है. पश्चिमी मध्य प्रदेश का झाबुआ जिला भील जनजाति बहुल है और इसकी सीमा गुजरात से लगती है. घटना का एक वीडियो भी वायरल हो गया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दरबू अमलियार ने इस मामले में कोई भी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया. दरबू अमलियार के निवास के एक हिस्से का उपयोग ईसाई धर्म का पालन करने वाले आदिवासियों की ओर से रविवार की सुबह की प्रार्थना के लिए किया जाता है. हालांकि, यह औपचारिक ‘चर्च’ के रूप में काम नहीं करता है.

पुलिस ने क्या कहा?

दरबू अमलियार ने कहा कि जो लोग घर की छत पर चढ़ गए थे और भगवा झंडा लगाया था. वे कोई अजनबी नहीं थे, बल्कि उनके परिचित थे. झाबुआ जिले के पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने कहा “हमने उनसे मामले में कार्रवाई करने के लिए शिकायत मांगी, लेकिन उन्होंने (दरबू) यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उनके पास शिकायत करने के लिए कुछ भी नहीं है, क्योंकि घर के ऊपर झंडा लगाने वाले लोग उन्हें जानते थे. इसलिए वह कोई शिकायत नहीं करना चाहते थे.”

…Sher Singh Kustwar ✍️✍️

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores