क्या आपने कभी अप्रैल की चटक धूप के बीच अचानक आसमान को गुस्से में देखा है? हवा की सरसराहट में जैसे बिजली की फुसफुसाहट छिपी हो और काले बादल धमकते हुए घरों की छतों से टकरा रहे हों? छत्तीसगढ़ के आसमान ने ठीक ऐसा ही मंजर पेश किया—जहां तेज़ धूप के बीच अचानक ओले गिरने लगे, और मौसम ने करवट ली कुछ इस अंदाज़ में कि लोग समझ ही नहीं पाए कि ये गर्मी की राहत है या आने वाली किसी बड़ी मुसीबत की चेतावनी! पामगढ़ और कसडोल में गिरे ओले, तो रायपुर, रायगढ़ और जगदलपुर में गरज के साथ बारिश ने हलचल मचा दी। क्या ये महज़ एक मौसमी बदलाव है या जलवायु संकट की नई दस्तक?
मौसम विभाग की मानें तो ये बदलाव सामान्य नहीं है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने मिलकर प्रदेश के मौसम को हिला दिया है। 15 अप्रैल की दोपहर के बाद से शुरू हुआ ये चौंकाने वाला बदलाव अब 20 जिलों को अपनी चपेट में लेने वाला है। राजधानी रायपुर से लेकर जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर और कोरबा तक—हर तरफ बादलों की घिरती फौज और बिजली की गरज दिखाई दे रही है। विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगले तीन दिनों तक तेज़ आंधी, गरज-चमक और बूंदाबांदी जारी रहेगी। खासकर ऊपरी छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। किसानों और स्कूली बच्चों के लिए यह खबर सावधानी की घंटी बजा रही है।
जहां एक तरफ आम लोग गर्मी से राहत की सांस ले रहे हैं, वहीं राजनांदगांव जैसे इलाकों में मौसम का यह खेल काफी अजीब साबित हो रहा है। यहां तापमान 40 डिग्री तक पहुंच चुका है, बावजूद इसके मंगलवार को बारिश और आंधी की चपेट में भी आया। इस विरोधाभास ने मौसम वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया है। राजधानी रायपुर में शाम 4 बजे चली तेज़ आंधी के साथ हुई बारिश ने तापमान को गिरा दिया, पर इसके साथ ही बिजली के झटकों और गिरते ओलों ने कई लोगों की चिंता भी बढ़ा दी।
छोटेडोंगर में 20 मिलीमीटर, तोकापाल और अमलीपदर में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। यह सामान्य बारिश नहीं, बल्कि ऐसी झड़ी है जो खेतों की मिट्टी को अचानक ठंडा और भारी बना देती है। किसानों के लिए यह राहत और चिंता दोनों की वजह है—बढ़ती गर्मी से फसलें भले बच गई हों, लेकिन ओले पड़ने से तैयार खड़ी फसलों को नुकसान भी हुआ है। कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल होने की शिकायतें भी आई हैं। कुछ इलाकों में छोटे पेड़ और खंभे भी गिर गए हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है।






Total Users : 13156
Total views : 32004