प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं, जहां वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस मुलाकात में व्यापार, रक्षा, ऊर्जा सहयोग सहित आतंकवाद, भारत-प्रशांत क्षेत्र और H1B वीजा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा है, जिसे दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने के नजरिए से देखा जा रहा है। पीएम मोदी वॉशिंगटन पहुंचने के बाद सबसे पहले अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मिले और उन्हें इस पद पर नियुक्ति की बधाई दी। दोनों नेताओं के बीच भारत-अमेरिका के सामरिक संबंधों और सुरक्षा सहयोग को लेकर गहन चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री मोदी वॉशिंगटन एयरपोर्ट पहुंचते ही भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट से वह सीधे अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस पहुंचे, जिसे विशेष रूप से भारतीय तिरंगे से सजाया गया था। इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय प्रवासियों से मुलाकात कर उनके योगदान की सराहना की। भारतीय समुदाय के लोगों में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भारी उत्साह देखा गया, जहां उन्होंने ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए। प्रधानमंत्री मोदी ने वाशिंगटन पहुंचने की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि वह राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका के वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए उत्सुक हैं।
पीएम मोदी के वाशिंगटन दौरे को लेकर व्हाइट हाउस ने भी आधिकारिक बयान जारी किया है। राष्ट्रपति ट्रंप की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने पुष्टि की है कि ट्रंप, पीएम मोदी की यात्रा से पहले रिसिप्रोकल टैरिफ योजना की घोषणा करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के दिग्गज उद्योगपतियों, निवेशकों और टेक्नोलॉजी जगत की बड़ी हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे, जिनमें अरबपति कारोबारी एलन मस्क का नाम प्रमुख है। भारत-अमेरिका व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वहीं, व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा, जहां प्रतिनिधिमंडल स्तर की कई महत्वपूर्ण बैठकें भी आयोजित होंगी।






Total Users : 13156
Total views : 32004