Sunday, February 23, 2025

PM Modi in Bageshwar Dham Live Update: पहली बार बागेश्वर धाम में पीएम मोदी, थोड़ी देर में शुरु होगा कार्यक्रम

PM Modi Bageshwar Dham Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश में दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह छतरपुर में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे और भोपाल में वैश्विक निवेश सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। भाजपा नेताओं से भी बैठक करेंगे। बागेश्वर धाम में पीएम के आगमन की भव्य तैयारियां की गई हैं।

छतरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उनके इस दौरे का मुख्य उद्देश्य वैश्विक निवेश सम्मेलन का उद्घाटन और एक नए कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखना है। इसके अलावा, वह पार्टी के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। बागेश्वर धाम में वह 218 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एक चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे। यह संस्थान कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए समर्पित होगा और पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र को लाभान्वित करेगा।

लगभग 23 घंटे एमपी में रहेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी का मध्यप्रदेश दौरा रविवार दोपहर खजुराहो एयरपोर्ट से शुरू होगा। वह लगभग 23 घंटे मध्यप्रदेश में रहेंगे। दोपहर 1.25 बजे विमान के उतरने के बाद, वे हेलीकॉप्टर से 1.45 बजे बागेश्वर धाम पहुंचेंगे। बागेश्वर धाम में पीएम मोदी ‘बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर’ की नींव रखेंगे। यह कैंसर अस्पताल क्षेत्र के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा। इसके बाद वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

शाम को भोपाल में कार्यक्रम

बागेश्वर धाम के दौरे के बाद, पीएम मोदी शाम को भोपाल पहुंचेंगे। यहां वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में सरकार और संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद, सोमवार को वे ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ में भाग लेंगे। यह समिट मध्यप्रदेश में निवेश को आकर्षित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। पीएम मोदी का यह दौरा प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores