Thursday, October 31, 2024

PANNA : वन विभाग के अनुभूति कार्यक्रम में प्रकृति से रूबरू हुए विद्यार्थी

पन्ना दक्षिण वन मंडल पन्ना अंतर्गत रैपुरा वन परिक्षेत्र में वन विभाग के द्वारा अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम प्रथम दिन पटपरनाथ बागेश्वर धाम पर आयोजित किया गया, जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगरोड़ के 130 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

image 137

परिक्षेत्र अधिकारी रजत द्विवेदी ने स्कूली विद्यार्थियों को संबोधन के दौरान कहा कि जनसामान्य में वन्य प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता विकसित किया जाना आवश्यक है। जागरूक समाज ही प्रकृति एवं जैव विविधता संरक्षण के मार्ग को प्रशस्त कर सकता है। स्कूली विद्यार्थियों की संकल्प की पूर्ति में अहम भूमिका है। स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा बताया गया कि आज सच में हम प्रकृति के करीब पहुंचे और प्रकृति को ठीक ढंग से आज हम जान पाए हैं। हमारे आसपास बहुत सारी औषधियां एवं वनस्पतियां पाई जाती हैं। वन विभाग के अनुभूति कार्यक्रम के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई हैं। विद्यालय प्रबंधन के द्वारा उक्त कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा गया है कि ऐसे कार्यक्रम साल भर में न होकर हर माह में एक बार किए जाने चाहिए, ताकि विद्यार्थियों को प्रकृति को जानने समझने की रूचि अनवरत बनी रहे। जंगल भ्रमण के दौरान छात्र छात्राओं को वन्य प्राणियों के पद चिन्हों के बारे में बताया गया। साथ ही छात्र छात्राओं ने विविध प्रकार के पेड़-पौधों से जुड़े प्रश्न भी किए। वन अमले ने छात्र-छात्राओं को पेड़ पौधों के नाम और उनके उपयोग के बारे में बताकर उनकी जिज्ञासा का समाधान किया।

image 138

अनुभूति कार्यक्रम के दौरान वन अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनर महेंद्र रजक के द्वारा छात्र छात्राओं को दोना एवं पत्तल बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि पर्यावरण के संरक्षण हेतु हमें प्लास्टिक का उपयोग न करके जंगल के पत्तों से दोना एवं पत्तल बनाकर हम पर्यावरण का संरक्षण कर सकते हैं।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores