ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
पन्ना कृषि विभाग द्वारा तापमान में गिरावट की स्थिति में फसलों पर पाले की आशंका के दृष्टिगत आवश्यक सलाह जारी की गई है। किसानों को रात्रि में खेत की मेड़ पर कचरा और खरपतवार जलाकर विशेष रूप से उत्तर-पश्चिमी छोर से धुआं करने की समझाईश दी गई है। धुएं की परत फसलों के ऊपर आच्छादित होना जरूरी है। इसके अलावा फसलों में खरपतवार नियंत्रण करना भी आवश्यक है, क्योंकि खेतों में उगने वाले अनावश्यक व जंगली पौधे सूर्य की ऊष्मा भूमि तक पहुंचाने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। यह प्रयोग कर तापमान के असर को कुछ हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त शुष्क भूमि में पाला पड़ने का जोखिम अधिक होने के कारण फसलों में स्प्रिंकलर के माध्यम से हल्की सिंचाई करना जरूरी है। थायो यूरिया की 500 ग्राम मात्रा का 1 हजार लीटर पानी में घोल बनकर 15-15 दिन के अंतर से छिड़काव भी पाले से बचाव के लिए उपयोगी उपाय है। 8 से 10 किलोग्राम सल्फर डस्ट प्रति एकड़ का भुरकाव अथवा बेटेवल या घुलनशील सल्फर 3 ग्राम प्रतिलीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करने से भी पाले के असर को नियंत्रित किया जा सकता है।