Thursday, October 31, 2024

PANNA : कौशल एवं हुनरमंद युवाओं से मध्यप्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता 2022-23 में सहभागिता के लिये निर्धारित तिथि तक पंजीयन कराने की अपील

पन्ना राज्य शासन के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के म.प्र.राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा प्रदेश के कौशल एवं हुनरमंद युवाओं को चयनित और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस वर्ष मध्यप्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन किया गया है । इस प्रतियोगिता के लिये विभिन्न कौशल के प्रतिभावान युवाओं को आगामी 31 जनवरी 2023 के पूर्व

पंजीयन कराना अनिवार्य है । उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता 2022-23 प्रदेश में कौशल की उत्कृष्टता के लिये इंडिया स्किल कॉम्पीटीशन 2023 और वर्ल्ड स्किल कॉम्पीटीशन 2024 के लिए प्रदेश स्तर पर स्किल प्रतियोगिता का आयोजन 3 चरणों में किया जाना है जिसमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा संचालित की जाती है। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को पेरिस (फ्रांस) में प्रस्तावित वर्ल्ड स्किल कॉम्पीटीशन 2024 में देश का प्रतिनिधित्वत करने का अवसर मिलेगा । कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र द्वारा जिले के कौशल एवं हुनरमंद युवाओं से मध्यप्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता 2022-23 में सहभागिता के लिये आगामी 31 जनवरी तक अधिक से अधिक संख्या में निर्धारित बेवसाइट पर अपना पंजीयन कराने का अनुरोध किया गया है ।

जिला स्तरीय को-ऑर्डिनेटर्स एवं शासकीय आई.टी.आई.पन्ना के प्लेसमेंट ऑफिसर श्री राहुल सोनी ने बताया कि वर्ल्ड स्किल कॉम्पीटीशन 2024 कौशल के क्षेत्र में होने वाली विश्व की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है। इसका आयोजन प्रत्येक 2 साल में एक बार किसी वर्ल्ड स्किल्स सदस्य देश में किया जाता है। यह विश्व भर के युवाओं के लिए कौशल के क्षेत्र में होने वाले किसी ओलंपिक खेल के समान ही है जिसका उद्देश्य विश्व के सभी देशों में व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण को प्रोत्साहन देना है। यह प्रतियोगिता न केवल प्रतिभागियों को अपने कौशल को दर्शाने के लिए एक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करती है, बल्कि व्यवसायिक कौशल के क्षेत्र में एक बैंचमार्क निर्धारित कर उत्कृष्ट कौशल का आंकलन करने में सहायक होती है। प्रतियोगिता में 22 वर्ष की आयु से कम के प्रतिभागी लगभग 4 दिन की समयावधि 16-22 घंटे के टेस्ट प्रोजेक्ट में प्रतिस्पर्धा करते हैं जो नवीन औद्योगिक स्टैंडर्स व इंफ़ास्ट्रक्चर पर आधारित होती है। इस वर्ष की वर्ल्ड स्किल्स प्रतियोगिता पेरिस (फ्रांस) में आयोजित होने वाली है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा आयोजित इंडिया स्किल 2021 की रीजनल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के 8 प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था तथा नई दिल्ली में जनवरी 2022 में आयोजित राष्ट्रीय स्किल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के 4 प्रतिभागियों ने 2 स्वर्ण, एक रजत व एक मेडिलियन ऑफ एक्सिलेंस प्राप्त किया था । इस वर्ष प्रथम बार मध्यप्रदेश ने रिनेवबल एनर्जी स्किल में भारत की ओर से जापान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्किल प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रदेश व देश को गौरान्वित किया है।

image 350

जिला स्तरीय को-ऑर्डिनेटर्स एवं शासकीय आई.टी.आई. पन्ना के प्लेसमेंट ऑफिसर श्री राहुल सोनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए कोई भी शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है । इसमें एक जनवरी 1999 के बाद जन्म लेने वाले प्रतिभागी 10 स्किल और एक जनवरी 2002 के बाद जन्म लेने वाले प्रतिभागी 44 स्किल एवं एक जनवरी 2002 के बाद जन्म लेने वाले दिव्यांग प्रतिभागी 4 स्तरों में अलग-अलग 13 स्किल में पंजीयन के लिये आवेदन कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी व प्रशिक्षणरत अभ्यर्थी, विभिन्न पॉलिटेक्निक से उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी व प्रशिक्षणरत अभ्यर्थी, इंजीनियरिंग कॉलेज से उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी व प्रशिक्षणरत अभ्यर्थी, असंगठित क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति, औपचारिक शिक्षा प्रणाली को छोड़े हुए व्यक्ति अथवा ऐसे कामगार जो अपने कौशल का प्रदर्शन करना चाहते हैं, परन्तु जिनके पास कोई औपचारिक प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं है, वे इस प्रतियोगिता में अपना पंजीयन करा सकते हैं । उन्होंने बताया कि एक जनवरी 1999 के बाद जन्म लेने वाले प्रतिभागी एडीटिव मेनूफैक्चरिंग, क्लाउड कम्प्यूटिंग, साइबर सिक्युरिटी, डिजिटल कंस्ट्रक्शन, इंडस्ट्रियल डिजाइन टेक्नोलॅाजी, इंडस्ट्री 4.0, इन्फोर्मेशन नेटवर्क केवलिंग, मेक्ट्रोनिक्स, रोबोट सिस्टम इंटिग्रेशन व वाटर टेक्नोलॉजी, एक जनवरी 2002 के बाद जन्म लेने वाले प्रतिभागी थ्री-डी डिजिटल गेम आर्ट, ऑटोबॉडी रिपेयर, ऑटोमोबाईल टेक्नोलॉजी, बेकरी, ब्यूटी थैरेपी, ब्रिकलेइंग, केबिनेट मेकिंग, कार पेंटिंग, कारपेंट्री, सीएनसी मिलिंग, सीएनसी टर्निंग, कांक्रीट कंस्ट्रक्शन वर्क, कुकिंग, इलेक्ट्रिकल इंस्टालेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन टेक्नोलॉजी, फ्लोरिस्ट्री, ग्राफिक्स डिजाइन टेक्नोलॉजी, हेयर ड्रेसिंग, हेल्थ एंड सोशल केयर, होटल रिसेप्शन, इंडस्ट्रियल कंट्रोल, आई.टी.नेटवर्क सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन, आई.टी.सॅाफ्टवेयर सोलुशन फॉर बिजनेस, ज्वेलरी, ज्वायनरी, लैंडस्केप गार्डनिंग, मेकेनिकल इंजीनिरिंग डिजाइन सीएडी, मोबाईल एप्लीकेशन डेवलपमेंट, मोबाईल रोबोटिक्स, पेंटिंग एंड डेकोरेटिंग, पेटिसीराइ एंड कन्फेक्शनरी, प्लास्टरिंग एंड ड्रायवॉल सिस्टम, प्लास्टिक डाई इंजिनिरिंग, प्लंबिंग एंड हीटिंग, प्रिंट मीडिया टेक्नोलॉजी, प्रोटोटाइप मॉडलिंग, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडिश्निंग, रिनेवबल एनर्जी, रेस्टॉरेंट सर्विस, विजुअल मर्चेंडिसिंग, वॉल एंड फ्लोर टिलिंग, बेव टेक्नोलॉजीस व बैल्डिंग स्किल के लिये आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार एक जनवरी 2002 के बाद जन्म लेने वाले दिव्यांग प्रतिभागी आई.टी.स्किल के अंतर्गत कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग,फोटोग्राफी आउटडोर, फोटोग्राफी स्टुडियो, पोस्टर डिजाइनिंग व वॉर्ड, क्रॉफ्ट के अंतर्गत एम्ब्रायडरी व पेंटिंग, सर्विसेस स्किल्स के अंतर्गत ड्रेस मेंकिंग, ज्वेलरी मेकिंग व टेलरिंग और हास्पिटालिटी स्किल के अंतर्गत बेकरी, कुकिंग व रेस्टोरेंट सर्विस स्किल के लिये आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला स्तरीय को-ऑर्डिनेटर्स श्री राहुल सोनी के मोबाइल नंबर- 8839588426 पर प्रात: 10 से शाम 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores